Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटल नगर में लगे विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी को मुख्यमंत्री ने सराहा

राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटल नगर में लगे विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी को मुख्यमंत्री ने सराहा
खबर शेयर करें..

राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटल नगर में लगे विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी को मुख्यमंत्री ने सराहा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्योत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी प्रदर्शनी लगाई जिसे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने खूब सराहा।

विज्ञापन..

राज्योत्सव में बीते 04 नवंबर से 06 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर में प्रदेश के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्टॉल लगाया गया था। उक्त समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधि के रूप में डॉ. विकास चंद्रा सहायक प्राध्यापक चित्रकला एवं डॉ. अजय पांडेय योग अनुदेशक को ज़िम्मेदारी दी गई थी जिनके साथ छात्र कलाकार गिरिश दास चित्रकला तथा पोंडियम रवि मूर्तिकला भी उक्त प्रदर्शनी में शामिल हुये थे। IKSVV

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

राज्योत्सव के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी विभागों के स्टाल का भ्रमण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने मुख्यमंत्री को उनका पोर्ट्रेट भेंट किया जिसे देखकर वें प्रसन्न हो गये। उन्होंने छात्रों की इस कला की खूब सराहना की। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी में दर्शकों की भारी भीड़ रही। विभिन्न कलाओं के प्रदर्शन को देखने के लिए व्हीआईपी सहित अन्य प्रतिनिधियों की दिनभर भीड़ लगी रही। IKSVV

संगीत-कला के प्रति जिज्ञासु लोगों ने प्रवेश की ली जानकारी

प्रदर्शनी के दौरान खास बात यह रही कि यहां पहुंचने वाले अधिकतर लोग छात्रों की कलाकृति से प्रभावित हुये और संगीत-कला के प्रति अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। इन जिज्ञासुओं ने संगीत-कला की शिक्षा लेने विश्वविद्यालय से पहुंचे प्रतिनिधियों से प्रवेश के संबंध में जानकारी भी ली। विश्वविद्यालय की इस प्रदर्शनी से वहां मौजूद लगभग सभी लोग प्रभावित हुये और इस प्रदर्शनी की सराहना भी किये।राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटल नगर में लगे विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी को मुख्यमंत्री ने सराहा

Chief Minister praised the university’s exhibition in Nava Raipur Atal Nagar on Rajyotsav




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें