व्यापारी की शिवनाथ में डूबने से हो गई मौत
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर के व्यापारी की मोहारा में शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम 4.30 बजे की है। घटना हादसा है या सुसाइड यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
किनारे में रखा मोबाइल कपड़ा और चप्पल
मिली जानकारी के मुताबिक कपड़ा कारोबारी सुनील ठक्कर (50) शाम 4.30 बजे के करीब शिवनाथ के छोटे पुल के पास पहुंचे। जहां कपड़े, मोबाइल और चप्पल उन्होंने किनारे में रखा और पानी में उतर गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें डूबते देखा। लोग जब तक मदद के लिए पहुंचते सुनील गहराई में डूब चुके थे।
आसपास नहा रहे लोगों ने निकला तब तक हो चुका था मौत
आसपास नहा रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके से ही बसंतपुर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद बसंतपुर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
हादसा या फिर सुसाइड.. पुलिस जुटी जाँच में..
बसंतपुर टीआई सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि व्यापारी के कपड़े, चप्पल, मोबाइल फोन सभी बाहर रखे हुए थे। घटना सुसाइड है या हादसा इसकी जांच शुरू कर दी गई है। घटना ही जानकारी मिलते ही व्यापारी के परिजन भी मौके पर पहुंचे गए। शव को मरच्यूरी ले जाया गया।
A businessman died after drowning in Shivnath