छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बलौदाबाजार// नगर में एक दुकान में आग लगने से लाखो रूपये का नुकसान हुआ है. बताया गया की गार्डन चौक स्थित यादव होटल में तडके आग लगने आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं होटल में रखे सिलेंडर फटने से एक फायर कर्मचारी घायल हो गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग तेजी से फैलने के कारण पास स्थित सब्जी दुकान व अन्य व्यवसायी भी प्रभावित हुए हैं. फिलहाल दमकल विभाग के समय पर पहुंचने से जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
घटना सुबह करीब चार बजे की आसपास की है जब होटल व्यवसायी को किसी ने फोन पर सूचना दी कि उसके दुकान में आग लग गई है. उसके पहुंचने पर आग फैल चुकी थी. तत्काल दमकल को सूचना दी गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान होटल में रखा सिलेंडर फट गया, इससे दमकल विभाग का कर्मचारी घायल हो गया. उन्हें जिला हास्पिटल भिजवाया गया, जहां वह खतरे से बाहर है.
source.