छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले में अवैध मोबाइल टावर संचालन पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर की नाराजगी और फटकार के बाद जागे अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई कर मोबाइल टावर को सील किया और बिजली कनेक्शन काट दिए। मामले में कार्रवाई कर – टावर लगाने वाले मकान मालिक – और टावर कंपनी से इस दौरान पेनाल्टी के रूप में 65 हजार रू का जुर्माना भी वसूला गया।
जिले के छुईखदान नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच में बिना नगर पंचायत के अनुमति के मकान में मोबाइल टावर लगाए जाने की शिकायत वार्डवासियों ने 24 अप्रेल को कलेक्टर के समक्ष की। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने इस दौरान नगरपंचायत छुईखदान सहित जिले के विभिन्न अधिकारियों को ऐसे अवैध टावर पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन चुनाव आचार संहिता और चुनाव में फंसे अधिकारियों के चलते कार्रवाई अटक गई।
कलेक्टर ने लगाई फटकार..
पिछले सप्ताह अवैध टावर पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने छुईखदान नगर पंचायत अधिकारी को फटकार लगाते त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फटकार के बाद जागे नपं अधिकारियों ने आनन फानन में वार्ड पांच में पहुँच संबंधित मकानमालिक के छत में लगे अवैध मोबाइल टावर को सील करते इसके बिजली कनेक् शन भी मौके पर ही काट दिए थे।
बताया गया कि इससे पहले भी मकानमालिक को नोटिस दिया गया था लेकिन उस पर कार्रवाई नही हो पाई थी। मोबाइल टावर सील किए और बिजली कनेक् शन काटे जाने के बाद मकानमालिक सहित टावर कंपनी ने नगर पंचायत छुईखदान पहुँचे इसके नियमितीकरण का आवेदन दिया। और कार्रवाई शुरू कराई।
नगर पंचायत छुईखदान के सीएमओ कमल नारायण जंघेल ने मिडिया बताया कि मामले में कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई। टावर के नियमितीकरण के लिए जुर्माना राशि वसूला गया है।
नगर पंचायत ने वसूले 65 हजार
मकान मालिक और टावर कंपनी द्वारा नगर पंचायत की कार्रवाई के बाद टावर के नियमितीकरण की कार्रवाई के आवेदन पर नगर पंचायत छुईखदान द्वारा नियमितीकरण, अनुमति शुल्क सहित पेनाल्टी के रूप में 65 हजार का जुर्माना ठोंक राशि की वसूली की। जिसके बाद टावर का सील तोड़ा गया और बिजली कनेक्शन को दूबारा जोड़ने की कार्रवाई की गई।