छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर लगाए गए प्रवेश द्वार से विधायक की फोटो हटाने के विरोध में जिला कांग्रेस ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जिमेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और प्रोटोकाल के तहत विधायक की फोटो लगाए रखने की मांग की।
विधायक की उपेक्षा कर किया जा रहा अपमान
वीओ – छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद अब कांग्रेस विधायक की अनदेखी करते हुए पिछले कार्यकाल से लगे फोटो उतारे जा रहे है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे की अगुवाई में जिला कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा छुईखदान ब्लाक में विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रवेश द्वार में विधायक यशोदा वर्मा की लगी फोटो हटा दी गई है। आचार संहिता के दौरान उन फोटो को ढंका गया था इसके बाद निकाल दिया गया है जबकि प्रोटोकाल में विधायक की फोटो लगाया जाना है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विधायक की उपेक्षा कर अपमान किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
उग्र आंदोलन की चेतावनी..
कांग्रेसियों ने कहा कि मामले में जल संसाधन विभाग के जवाबदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर विधायक की फोटो प्रवेश द्वार में लगाए जाने दिशा-निर्देश दिए जाए। चार दिन में प्रवेश द्वार पर विधायक की फोटो नहीं लगाए जाने और विभाग के जिमेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होने की दशा में जिला कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
ये रहे मौजूद..
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, छुईखदान अध्यक्ष रामकुमार पटेल, गंडई अध्यक्ष भिगेश यादव, विजय वर्मा, निलांबर वर्मा, पार्षद दीपक देवांगन, भरत चंद्राकर, मोहन वर्मा, समीर कुरैशी, नासिर मेमन सहित कांग्रेसी बड़ी संया में मौजूद रहे।