Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

LPG उपभोक्ताओं को कराना होगा KYC नहीं तो सब्सिडी से हो जाएंगे वंचित..ये है आखरी तारीख..

LPG उपभोक्ताओं को कराना होगा KYC नहीं तो सब्सिडी से हो जाएंगे वंचित
खबर शेयर करें..

17826 LPG उपभोक्ताओं में अभी तक सिर्फ लगभग 700 ने कराई है KYC

 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्राप्त निर्देश के अनुसार सभी आयल कंपनियों द्वारा एलपीजी उपभोक्ताओं का ई केवाईसी कार्य करने की प्रक्रिया तैयारी कर दी गई है। वही स्थानीय एच पी गैस एजेंसी में के वाय सी का कार्य निशुल्क प्रारंभ किया जा चुका है।

study point kgh

इस संबंध में गैस एजेंसी के संचालक फिरोज मेमन ने बताया कि मंत्रालय के आदेश पर उच्च आयल कंपनी के निर्देशानुसार एचपी गैस एजेंसी में एलपीजी उपभोक्ताओं का केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। कार्य को जल्द गति देने के लिए नगर में एजेंसी से अधिकृत व्यक्ति द्वारा डोर टू डोर कार्य संपन्न कराया जा रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

निशुल्क है KYC लाना होगा सिर्फ LPG गैस कार्ड..

कार्यालय समय में उपस्थित होकर उपभोक्ता बायोमेट्रिक अंगूठे के माध्यम से केवाईसी का कार्य करा सकते है, यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। इसके लिए उपभोक्ता को सिर्फ गैस कार्ड लाना अनिवार्य होगा बता दे की ई केवाईसी केवल उज्जवला गैस योजना अंतर्गत एचपी गैस कनेक्शनधारी एवं सामान्य घरेलू गैस कनेक्शनधारी के लिए होगा।

LPG उपभोक्ताओं को कराना होगा KYC नहीं तो सब्सिडी से हो जाएंगे वंचित
उपभोक्ता गैस एजेंसी में के वाई सी कराते

स्थानीय गैस एजेंसी के संचालक फिरोज मेमन ने बताया कि ई केवाईसी का उद्देश्य यह पता करना है कि एलपीजी कनेक्शन जिस नाम व पते पर है उसका उपयोग उसी व्यक्ति या पते पर ही किया जा रहा है या नहीं साथ ही शासन की योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी से मिलने वाले लाभ को और बेहतर तरीके से अनवरत प्रदान किए जाने वह उपभोक्ताओं का डाटा अपडेट करना भी है, संचालक ने उपभोक्ताओं से अपील की है की असुविधा से बचने के लिए जल्द ही जल्द ई केवाईसी कराए।

गैस एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार उज्ज्वला योजना के तहत 11711 कनेक्शनधारी है। जिसे 364/ रुपये की सब्सिडी मिलती है, और सामान्य घरेलू गैस कनेक्शनधारियो की संख्या 6115 है। जिसे मात्र 64/ रुपया सब्सिडी मिलते हैं जबकि दोनों कनेक्शनधारी को 983 रुपया में नई सिलेंडर रीफलिंग के दौरान दिया जाता है।


खाद्य विभाग से जानकारी लेने पर बताया कि ई केवाईसी का कार्य 31 दिसंबर तक चलेगा निर्धारित समय में उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के माध्यम से बायोमेट्रिक सिस्टम से उपभोक्ता केवाईसी करा ले नहीं तो मिलने वाले सब्सिडी से वंचित हो जाएंगे

रेणुका रात्रे, एसडीएम गंडई


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?