Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

अब Character Certificate के लिए घर बैठे कर सकेंगे आवेदन,..इस जिले में शुरू हुआ नई पहल..जानकारी के लिए मो.नंबर भी हुआ जारी

अब चरित्र प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे कर सकेंगे आवेदन,KCG में शुरू हुआ नई पहल,जानकारी के लिए मो.नंबर भी हुआ जारी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अब चरित्र सत्यापन आवेदन देना हुआ सुगम एवं सरल हो गया है। इसके लिए जिला खैरागढ-छुईखदान-गंडई के पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘‘सुविधा’’ एक प्रयास की नवीन पहल की शुरूआत की गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने के बजाय सीधा ईमेल आईडी के माध्यम से आवेदन दिया जा सकेगा। चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्य 10 कार्यालयिन दिवस के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकेगे।

अभ्यर्थी सीधे केसीजी पुलिस के ईमेल आईडी sp-kcg@cg.gov.in में चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त दस्तावेज मेल कर सकेगे। इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए मोबाइल नंबर भी जारी की गई है। 

विज्ञापन..

“सुविधा” एक अभिनव पहल..

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा नागरिको की सुविधाओं में वृद्धि करने हेतु जिले में ‘‘सुविधा’’ एक प्रयास नामक अभिनव पहल की शुरूआत की गई है। नागरिको को नौकरी ड्रायविंग लायसेंस इत्यादि प्रायोजनो के लिए चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जिनका कार्य सुगम एवं सरल बनाये जाने हेतु सुविधा नामक योजना की शुरूआत जिला केसीजी पुलिस द्वारा किया गया है।अब चरित्र प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे कर सकेंगे आवेदन,KCG में शुरू हुआ नई पहल,जानकारी के लिए मो.नंबर भी हुआ जारी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अभ्यर्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के स्थान पर ईमेल आईडी के माध्यम से चरित्र सत्यापन हेतु आवेदन मेल कर सकेगेें। आवेदक 10 कार्य दिवस के भीतर चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र कार्य से प्राप्त कर सकेगे। चरित्र सत्यापन संबंधित दस्तावेज आवेदक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ईमेल आईडी sp-kcg@cg.gov.in में मेंल कर सकते है। केसीजी पुलिस द्वारा उक्त दी गई सुविधाओ से जनता का समय, धन की बचत होगी।

मोबाईल नंबर भी किया जारी..

इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9770727463, 6268918480, 8224949487 पर संपर्क किया जा सकता है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी