छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर के नजदीकी ग्राम धोधा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक व प्रधानपाठक खेमलाल सोनी का पूरे 62 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण होने पर 30 नवंबर गुरुवार को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर 2 बजे किया गया था ।
कार्यक्रम का संचालन बिरनपुर स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवीदिन साहू ने करते हुए बताया कि श्री सोनी के लगभग 2 वर्ष 05 माह सेवाकाल के दौरान इस विद्यालय के विकास एवं उपलब्धि में किए गए योगदान की सराहना की। वे भूरभुसी स्कुल से उच्च वर्ग शिक्षक से प्रमोशन होकर इस विद्यालय में आए थे। वे रहने वाले मूलतः गंडई पंडरिया से है। बिदाई सम्मान कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य दुर्जन राम जंघेल ने कहा कि श्री सोनी अपने कार्यकाल के दौरान निस्वार्थ,निष्ठापूर्वक व समर्पित भाव से सेवा की है वे कर्मठ मृदुभाषी होने के साथ-साथ शिक्षा प्रेमी भी है। सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है जिसे होकर सभी सरकारी कर्मियों को गुजरना पड़ता है।

वही रिटायर्ड शिक्षक खेमलाल सोनी ने कहा की मेरे कार्यकाल के दौरान कोई भी भूलचुक हुआ होगा तो मुझे माफ करना इस विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चो का पूरा स्नेह प्यार मिला है, जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।
इस सम्मान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच रामाधार वर्मा सावत राम वर्मा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, दूजे राम वर्मा, संकुल समन्वयक संजय सिंह राजपूत संकुल जंगलपुर, रामसुख निषाद धोधा संकुल सहित शिक्षक शेषनारायण साहू, जय प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, प्रतिमा धनकर, यशोमती वर्मा, इस्मिता अग्रवाल, निकहत शेख, विनीता राजपूत, प्रभाकर जंघेल ,सहित स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
