छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश एवम एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में लगातार विजिबल पुलिसिंग त्वरित रेस्पांस एवम जनसमुदाय की सहभागिता बढ़ाने प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम मे थाना गंडई जिला पुलिस के सी जी द्वारा नई पहल करते हुय “गांव के सियान अब पुलिस मितान ” अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसके अंतर्गत बीट प्रणाली को ज्यादा मजबूत एवम असरदार बनाने थाना क्षेत्र के गांवों के बुजुर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
➡️ थाना के प्रत्येक बीट मे बुजुर्गों(सियान) की भागीदारी की जा रही सुनिश्चित
गांव के बडे बुजुर्ग पुलिस के साथ मिलकर गांव के मामूली विवाद गांव तक ही निपटाकर गांव में शांति बहाली का काम करेंगे जिससे छोटे विवादो का गांव में ही निपटने से जहां पुलिस के समय की बचत होगी।.
➡️ विजिबल पुलिसिंग त्वरित रेस्पांस एवम बीट प्रणाली बेहतर करने केसीजी पुलिस का प्रयास
गांव के ग्रामीण बेवजह कोर्ट कचहरी के चक्कर से बच जाएगे और उनका समय और धन भी बचेगा अभी ग्रामीण क्षेत्रों में शादी सीजन, रबी फसल कटाई, खेत जुताई, बुआई प्रारंभ होने के कारण ग्रामिणों के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगडे होते रहते है और गांवों में तनाव बना रहता है। इन छोटी लड़ाईयों के कारण लंबे समय तक ग्रामिणों को कोर्ट कचहरी का चक्कर काटना पडता है। जबकि यदि पहल किया जावे तो इन लड़ाईयों को गांव में ही बैठकर सुलझाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का रुके हुए राशि का तत्काल अविलंब भुगतान करें: नरेंद्र सोनी
जिससे गांव में ग्रामिणों के मध्य सामाजिक सौहाद्र भी बढ़ेगा इसी बात को ध्यान रखते हुये थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में गांव के सियान पुलिस मितान अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव-बीट मे दस सभ्रांत बुजुर्ग व्यक्तियों(सियान) को पुलिस के साथ जोडा जा रहा है जिनके द्वारा गांव के छोटे-छोटे विवादो झगड़ों की सूचना थाना खासकर संबंधित बीट इंचार्ज को दी जाएगी और बीट इंचार्ज के साथ सभी गांव में बैठकर गांव के छोटे मोटे झगड़ो को गांव में ही सुलझाने का प्रयास करेंगे।
यदि कभी गांव में गंभीर घटना होती है तो पुलिस के पहुचने के पहले पुलिस मितान के द्वारा स्थिति को नियंत्रण रखने का प्रयास किया जाएगा, उक्त अभियान में प्रत्येक गांव से निर्विवाद व्यक्तियों को जोडकर प्रत्येक माह थाना प्रभारी द्वारा मिटिंग लेकर गांव के छोटे मोटे झगड़े गांव में ही हल करने का प्रयास किया जाएगा इस अभियान से जुडे सदस्यों द्वारा किसी अपराधी को पकडवाने में या किसी गंभीर अपराध को रोकने में सहायता करते है तो उन्हे सार्वजनिक रूप से सम्मानित भी किया जावेगा।