छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबिकापुर। होली क्रॉस महिला कॉलेज की छात्रा ने अपने सीनियर और सहपाठियों पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया और कॉलेज में रैगिंग का सामना करना पड़ा। घटना का वीडियो भी सामने आया है। छात्रा ने डर के कारण पहले तो अपने परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन एक दोस्त ने मामले का खुलासा कर दिया। छात्रा की शिकायत पर उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित छात्रा ने सीनियर्स पर लगाए मारपीट और प्रताड़ना के आरोप
छात्रा पर किसी भी तरह से सीनियर्स का नाम न लेने का बनाया दबाव
छात्रा के साथ उसके स्वजन भी कॉलेज पहुंचे थे। कॉलेज प्रबंधन से मामले की लिखित शिकायत की गई है। प्रबंधन की ओर से कॉलेज में गठित कमेटियों के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच का भरोसा दिया गया है। इधर, उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक प्रोफेसर रिजवानउल्ला ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। साभार .Ragging in women’s college… Student accused senior of beating her and provoking her to commit suicide