Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

अध्यक्ष इस्तीफा मामले में नया मोड़..अध्यक्ष ने किया थाने में शिकायत..पढ़ें पूरा मामला..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नगर पालिका खैरागढ़ में अध्यक्ष के इस्तीफा मामले में नया मोड़ आया है। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए इसे कूट रचना बताते हुए खैरागढ़ थाने में शिकायत थाना प्रभारी राजेश देवदास को दिया है।

थाने में शिकायत के बाद स्थानीय रेस्ट हॉउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान शैलेन्द्र वर्मा ने कहा की मुझे भी विभिन्न वाट्सप ग्रुप से जानकारी हुआ इसके लिए आज प्रेस वार्ता किया और थाना में CMO के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।

Sachin patel study point

वही मामले पर विधायक यशोदा वर्मा ने षड़यंत्र करार दिया है। बता दे की कल 17 फ़रवरी को अध्यक्ष के इस्तिफ सामने आने के बाद CMO प्रमोद शुक्ला ने बताया की 13 फरवरी को अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने अपने पद छोड़ने इस्तीफा दिया है जिसे अवर सचिव को भेजा गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नगर की सियासत पर नपा अध्यक्ष का इस्तीफा और फिर उसका फर्जी करार देना आखिर कहाँ तक सही है यह तो जाँच में ही सामने आयगा।अध्यक्ष इस्तीफा मामले में नया मोड़..अध्यक्ष ने किया थाने में शिकायत..पढ़ें पूरा मामला..

किशोर सोनी खबर 24×7 न्यूज खैरागढ़

https://fb.watch/qhtWNruYfy/




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!