Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

अध्यक्ष इस्तीफा मामले में नया मोड़..अध्यक्ष ने किया थाने में शिकायत..पढ़ें पूरा मामला..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नगर पालिका खैरागढ़ में अध्यक्ष के इस्तीफा मामले में नया मोड़ आया है। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए इसे कूट रचना बताते हुए खैरागढ़ थाने में शिकायत थाना प्रभारी राजेश देवदास को दिया है।

थाने में शिकायत के बाद स्थानीय रेस्ट हॉउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान शैलेन्द्र वर्मा ने कहा की मुझे भी विभिन्न वाट्सप ग्रुप से जानकारी हुआ इसके लिए आज प्रेस वार्ता किया और थाना में CMO के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।

विज्ञापन..

वही मामले पर विधायक यशोदा वर्मा ने षड़यंत्र करार दिया है। बता दे की कल 17 फ़रवरी को अध्यक्ष के इस्तिफ सामने आने के बाद CMO प्रमोद शुक्ला ने बताया की 13 फरवरी को अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने अपने पद छोड़ने इस्तीफा दिया है जिसे अवर सचिव को भेजा गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नगर की सियासत पर नपा अध्यक्ष का इस्तीफा और फिर उसका फर्जी करार देना आखिर कहाँ तक सही है यह तो जाँच में ही सामने आयगा।अध्यक्ष इस्तीफा मामले में नया मोड़..अध्यक्ष ने किया थाने में शिकायत..पढ़ें पूरा मामला..

किशोर सोनी खबर 24×7 न्यूज खैरागढ़

https://fb.watch/qhtWNruYfy/




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें