Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

गातापार जंगल थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में हार्वेस्टिर पलटा, एक की मौत दो घायल

गातापार जंगल थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में हार्वेस्टिर पलटा, एक की मौत दो घायल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // गातापार जंगल थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में हार्वेस्टिर पलट गया है। खैरागढ़ से लाँजी रोड पर गाड़ाघाट में पुल से हार्वेस्टर गिरकर पलटा है। Harvester ACCIDENT गातापार जंगल थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में हार्वेस्टिर पलटा, एक की मौत दो घायल

मौके पर एक की मौत दो घायल 

हादसे में फॉरमेन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल है। बताया गया की हार्वेस्टर में 4 लोग सवार थे। जिसमे से 1 को हल्की चोट आई है। घायलों का इलाज राजनांदगाव में चल रहा है। बताया गया की हार्वेस्टर हरियाणा का है।

विज्ञापन..

Harvester ACCIDENT गातापार जंगल थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट में हार्वेस्टिर पलटा, एक की मौत दो घायल ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आधा दर्जन हार्वेस्टर वाहन के साथ खैरागढ़ की ओर से महाराष्ट्र की ओर जा रही हार्वेस्टर एचआर 05 एजे 6424 चंगुर्दा घाटी चढ़ने के बाद उतार के दौरान मोड़ के बाद गाड़ाघाट में अधिक रफ्तार होने के चलते पुलिया में जाकर नीचे पलट गई मौके पर हार्वेस्टर के पलटने से वाहन में बैठा मजदूर जस्सा सिंह 54 वर्ष गोसला थाना गुरदासपुर पंजाब की मौके पर ही वाहन में दबने से मौत हो गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

चालक नरेश शर्मा टरावड़ी करनाल हरियाणा और मजदूर विनोद, प्रिंस कुमार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना ग्रामीणों ने गातापार पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल सहित चालक को बाहर निकाला। मृतक सहित घायल सभी हरियाणा निवासी बताए गए हैं। हार्वेस्टर से थान की कटाई करने हरियाणा से छग पहुंचे थे। कटाई खत्म होने के बाद सभी वाहन सहित हरियाणा लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पीएम कराने के बाद परिजनों को शव सौंपा गया है।


kishor soni 2
रिपोर्ट : किशोर सोनी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..