Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

अधिकारियों को कलेक्टर की दो टुक..विभाग पंजियों और रिकॉर्ड को पूरा कर लें..अधूरा पाये जाने पर होंगी कार्यवाही

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से अवगत होने कार्य मे प्रगति लाने हेतु जिला कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली गई। उक्त बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सौंपे गए कार्यो को जल्दी पूर्ण कर ले।

विज्ञापन..

विभाग पंजियों और रिकॉर्ड को पूरा कर लें, निरीक्षण के दौरान अधूरा पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी-कलेक्टर

केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने महिला एवं बालविकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि “विभाग पंजियों और रिकॉर्ड को पूरा कर लें, निरीक्षण के दौरान अधूरा पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।” कलेक्टर के द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के जानकारी पूछे जाने पर जिला महिला एवं बालविकास अधिकारी आर के जामुलकर ने बताया कि जिला में 647 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। मिनी आंगनबाड़ी की संख्या 41है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बैठक में बताया गया कि जिला में संचालित मातृवंदना योजना के अंतर्गत अब तक 11890 हितग्राही लाभान्वित हुए है, इसमे प्रथम बच्चे पर 5 हजार और द्वितीय बालिका पर 6 हजार रुपये शासन से सीधे हितग्राहियों के खाते में जाता है। विभाग की नोनी सुरक्षा योजना में 626 हितग्राही लाभान्वित हुए है, इसमे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को दो बालिकाओं हेतु जीवन बीमा करती है जो 25 वर्ष की आयु पर प्रति बालिका एक लाख रुपए खातें में आना है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

केसीजी 14.5 प्रतिशत के साथ प्रधानमंत्री सुपोषण योजना में राज्य में 6 स्थान पर है

समक्ष बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री सुपोषण योजना में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुपोषण में 14.5 प्रतिशत के साथ राज्य में 6 स्थान पर है। इस पर गोपाल वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि-“सुपोषण की स्थिति को जिला में और बेहतर करने हेतु लगातार कार्य करें।” जानकारी दी गई कि आंगनवाड़ी के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के 30670 बच्चे, 4994 गर्भवती महिलाएं और 3452 शिशुवती महिलाओं को गर्म भोजन का लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार 3994 एनिमिक गर्भवती महिलाओं को गर्म सुपोषण और 560 गंभीर कुपोषित बच्चों को मोरेन्गा बार देकर जिला में सुपोषण की स्थिति बेहतर की जा रही है। बैठक में विभाग की ओर से आर के जम्बुलकर के साथ परियोजना अधिकारी खैरागढ़ अनिता श्रीवास्तव और छुईखदान अमिता श्रीवास्तव सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित होकर जानकारी दिए।

जल-जीवन मिशन के कार्य एजेंसी की बैठक लेकर अधूरे कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराएं

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल-जीवन मिशन के अघूरे कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि “जल-जीवन मिशन के कार्य एजेंसी की बैठक लेकर अधूरे कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराएं।” समींक्षा बैठक में में जल जीवन मिशन के अंतर्गत खैरागढ़ एवं छुईखदान विकासखण्ड के अतंर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा कि गई जिसमें कि खैरागढ विकासखण्ड के 217 गांव में से 207 गांव का कार्य आदेश जारी कर दिया गया है शेष 10 गांव का निविदा आमंत्रित कि जा रही है। साथ ही 6 गांव के काम ठेकेदार द्वारा अनुबंध के निर्धारित समय अवधि में कार्य प्रारंभ नही किए जाने के कारण निरस्त किया गया है। इसी प्रकार छुईखदान में 09 गांव के काम प्रारंभ नही किए जाने के कारण ठेका निरस्त किया गया है।

वर्तमान में खैरागढ़ विकासखंड में 43 योजनाए पूर्ण कर ली गई एवं 157 कार्य प्रगतिरत है एवं अब तक 14019 धरेलु नल कनेक्शन कर दिया है। छुईखदान विकासखण्ड के 222 गांव में से 208 गांव का कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। शेष 14 गांव का निविदा आमंत्रित कि जा रही है। वर्तमान में खैरागढ़ 43 योजनाए पूर्ण कर ली गई एवं 157 कार्य प्रगतिरत है एवं अब तक 11727 धरेलु नल कनेक्शन कर दिया है। जल जीवन मिशन के समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ टी ए खान और छुईखदान अजय मंडावे ने उपस्थित होकर जानकारी दी।


रिपोर्ट : जितेन्द्र यादव ,खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9406239205

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!