Breaking
Sun. Dec 8th, 2024
धान का उठाव प्रारंभ.. क्या समय पर हो पीएगा परिवहन ?
धान का उठाव प्रारंभ.. क्या समय पर हो पीएगा परिवहन ?
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खरीफ विपणन वर्ष—2024—25 में समर्थन मूल्य पर जिले के 39 समितियां के 51 केदो में पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य में धान का क्रय किया जा रहा है। इसके लिए मोबाइल ऐप तुंहर के माध्यम से 60 प्रतिशत टोकन तथा समितियों से 40 प्रतिशत टोकन दिया जा रहा है।

जिले में 6,79,519 क्विंटल धान का क्रय कार्य किया जा चुका है। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव कर संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में गति लाने के लिए जिला विपणन अधिकारी को निर्देश ​दिए। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थित एवं सुगम तरीके से धान का परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन..

​मिली जानकारी अनुसार समर्थन मूल्य में कृषकों से क्रय धान का भंडारण जिले में स्थित तीन संग्रहण केन्द्रों दामरी—घोठिया, ठेलकाडीह एवं मदराकोही में किया जाएगा। संग्रहण केंद्र दामरी- घोठिया में समितियों के धान का परिवहन किए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं जैसे कि स्टेकिंग प्लान, कीट नाशक दवाई, साफ- सफाई के साथ-साथ परिवहनकर्ताओं को जिला विपणन अधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्टिंग आदेश भी जारी कर दिया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ट्रांसपोर्टिंग आदेश जारी होने के साथ ही धान का परिहवन कार्य प्रारंभ हो गया है। मार्कफेड से मिली जानकारी के अनुसार जिले के समितियों से 14400 क्विंटल धान का ट्रांसपोर्टिंग आर्डर जारी किया है। इसके बाद सोसाइटियों से धान को संग्रहण केदों में परिवहन शुरू होने के सा​थ ही बुधवार शाम तक 280 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है।धान का उठाव प्रारंभ.. क्या समय पर हो पीएगा परिवहन ?

क्या समय पर हो पीएगा परिवहन ?

धान की खरीदी प्रारंभ होते ही किसानों के धान आना शुरू हो जाता है जिसका उठाव समय पर करना होता है लेकिन पिछले कई सालों से देखने मे ये है की खरीदी केंद्रों से धान का उठाव समय पर नहीं हो पाता ऐसे मे खरीदी केंद्रों मे धान रखने जगह नहीं रहता और किसानों से धान की खरीदी बंद करना पड़ जाता है। प्रशासनिक अनदेखी और लापरवाही से समय सीमा मे सभी किसानों के धान की खरीदी नहीं हो पाने का अंदेशा रहता है।  अब देखना है की इस खरीदी सत्र मे क्या समय पर धान का उठाव हो पाएगा  या नहीं ये तो समय ही बताएगा। 

Paddy Lifting has Started.. Will the Transportation be done on Time?




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें