Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

नगरपालिका/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2024-25 के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

election
खबर शेयर करें..

नगरपालिका/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2024-25 के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नगरपालिका /त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2024-25 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय खेरागढ़—छुईखदान—गंडई के कक्ष क्रमांक 13 में निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिनमें प्रतिदिन 24X7 कार्य संपादन किया जाना है। जिसका टोल की नंबर 1950 दूरभाष क्रमांक 7820298081 उपलब्ध है। जिसके माध्यम से ऑनलाईन शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित जिला नोडल अधिकारी से संपर्क कर निराकरण संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में कंट्रोल रूम में तत्काल प्रभाव से लगायी गई है।

विज्ञापन..

स्थानीय निर्वाचन शाखा से जारी आदेश के अनुसार भू—अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक भेदीराम पिस्दा को कंट्रोल रूप का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रथम पाली सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक है। जिसमें कृषि उपज मंडी समिति के उपनिरीक्षक प्रताप साहू और शासकीय हाई स्कूल मड़ौदा खैरागढ़ के भृत्य किशोर तिवारी की ड्यूटी लगी है।election

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वही द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से लेकर रात 10 बजे तक स्व.देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई के सहायक ग्रेड—3 लक्ष्मी नारायण अलेन्द्र और शासकीय पॉलीटैक्निक खैरागढ़ के भृत्य मोहन रजक ड्यूटी में तैनात रहेंगे। जबकि तृतीय पाली रात 10 बजे सुबह 6 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के सहायक गेड—3 संतोष कुमार और इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के भृत्य राजेन्द्र यादव ड्यूटी में तैनात रहेंगे।

 




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें