Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन

आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के वार्ड क्रमांक 12 पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड के पार्षद यतीश कुंजाम एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने 10 मई बुधवार को शाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 12 टिकरीपारा में रामबाई यादव घर से दैहान चौक कुआं तक आरसीसी रोड निर्माण अनुमानित लागत 2लाख 90 हजार, इस निर्माण कार्य के लिए ठेका किशन लाल यादव को दिया गया है।

विज्ञापन..

वहीं प्रकाश देवांगन घर से कुआं तक आरसीसी नाली निर्माण लागत राशि 2लाख 09 हजार, इस कार्य का ठेका साईं कृपा इंटरप्राइजेस को दिया गया है,साथ ही रामकुमार मरकाम के घर से दैहान चौक तक आरसीसी रोड निर्माण कार्य होना है जिसकी लागत राशि, 1लाख 86हजार है। इस कार्य का ठेका साईं कृपा इंटरप्राइजेस को दिया गया है सभी कार्य अधोसंरचना मद से किया जाएगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वार्ड पार्षद यतीश कुंजाम जहां विकास कार्यों को लेकर निरंतर प्रयासरत है वहीं आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में भी कार्य कर रहे हैं साथ ही अपने वार्ड के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित भी कर रहे हैं।आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का जनप्रतिनिधियों ने किया भूमिपूजन

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

यह भी पढ़ेंजब पुण्य का उदय होता है तब होता है ऐसा अनुष्ठान: पं. रामप्रताप शास्त्री


इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता,चेतन देवांगन, वरिष्ठ नेता अश्वनी ताम्रकार, टेकन देवांगन, संजय अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, खम्हन ताम्रकार, जिला मंत्री टूम्मन साहू, पार्षद सूरज नामदेव, महामंत्री गोपाल साहू, रामकुमार मरकाम , राजा यादव , रामकुमार देवांगन, आकाश देवांगन , मोनू, सोनू कुंजाम , उपाध्यक्ष दूजे वर्मा, भीखू हिरवानी, लीला साहू, रमेश जंघेल , युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भावनानी, राकेश जयसवाल, राकेश यादव, भूपेंद्र पटेल, धरमू पटेल, जितेंद्र पटेल, भानू साहू, रमेश जघेल , संजय बागड़े, प्रकाश पटेल,सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!