Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

केंद्रीय जेल में कैदी की संदिग्ध मौत.. पिता ने कहा पुलिस ने मांगा घूस..नहीं दिया ..

केंद्रीय जेल में कैदी की संदिग्ध मौत.. पिता ने कहा पुलिस ने मांगा घूस..नहीं दिया ..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर// शराब बेचने के आरोप में तीन दिन पहले जेल गए युवक की सिम्स अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत से हैरान परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने झूठे केस में फंसाया है। पुलिस ने छोड़ने के लिए एक लाख रूपए घूस की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर युवक की जमकर पिटाई कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस की ज्यादती की वजह से युवक की मौत हो गई।

विज्ञापन..

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल में बंद कोटा क्षेत्र के गनियारी निवासी उमेंद वर्मा (24) पिता रंगलाल वर्मा को पुलिस ने बीते 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 13 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया था। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि रविवार को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिम्स भेजा गया। सिम्स में इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।.केंद्रीय जेल में कैदी की संदिग्ध मौत.. पिता ने कहा पुलिस ने मांगा घूस..नहीं दिया ..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बेटे की मौत पर पिता ने उठाया सवाल

बेटे की मौत पर सवाल उठाते हुए पिता रंगलाल वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वाले शुक्रवार को घर आए और उमेंद्र को बिना किसी कारण के उठाकर ले गए। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। उसे छोड़ने के लिए एक लाख रुपए की मांग की गई। वह 30 हजार लेकर गया था। पैसे नहीं देने पर उसे जेल भेज दिया गया। शनिवार को वह जेल में बेटे से मिलने गया था, तब उसने पुलिसकर्मियों की पिटाई करने और सीने में अंदरूनी चोट होने की जानकारी दी थी।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
      इसे भी पढ़ेंRTE के तहत करना चाहते है बच्चों का निशुल्क एडमिशन तो आपके लिए है ये खबर…जारी हुआ समय सारणी..

जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी के अनुसार युवक को जेल दाखिल करते समय मेडिकल कराया गया था। उस समय किसी तरह की चोंट नहीं थी। युवक शराब पीने का आदी था। शराब नहीं मिलने पर जेल में अजीब हरकतें कर रहा था, उसे सिम्स के मनोरोग विशेषज्ञ को दिखाया गया था। इसके बाद दोबारा रविवार को उसी तरह से जेल में अजीब हरकत करने लगा, तब उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


source

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!