छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नवगठित जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के उद्घाटन समारोह के बाद से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का यह दूसरी बार आगमन है जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर दिख रही है।
इसके लिए आला अधिकारियों द्वारा बैठकों का दौर जारी है तो वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार की होने वाली कमियों के जायजा लिया जा रहा है वही काफी समय से सोये हुए कुछ विभाग भी मुख्यमंत्री के आने की आहट पाकर गहननिद्रा से जागकर अब काम करते नजर आ रहे है जिन्हें देखकर ये अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल हो गया था की काम इस तरह भी होता है।
मुखिया के आगमन से विभागों में सालों से पड़े गंदगी को साफ किया जा रहा है तो कही गढ्ढो को भर सड़क को ठीक किया जा रहा है जिसे देखकर लोगो के मन मे कई सारे सवाल है। की ऐसे कई बार आवेदन निवेदन करने के बावजूद काम नही होता है पर ये सब कैसे हो रहा है। तो किसी ने कहा कि मुख्यमंत्री आ रहे है। इसलिए सब ठीक किया जा रहा है और यह सब देख सुन आम आम आदमी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर आपके आने से ही काम होता है तो कम से महीने छ महीने में आते जाते रहो तो कम कम क्षेत्र की स्थिति ही कुछ और हो जाएगी।