छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // भारतीय जनता पार्टी एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री जिला पंचायत सदस्य 02 के प्रतिनिधि के नेतृत्व में राज्य सरकार के विभिन्न विषयों योजनाओं में हो रही भारी भर्राशाही आम जनो की परेशानियों को लेकर पिछले माह 28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे मां गंगई मंदिर परिसर में सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे स्थानीय शहर से लेकर गाव गांव से महिलाए एकजुट होकर हजारों की संख्या में जुटे हुए थे,सभा लगभग 5 घंटे तक चला था, सभा को सभी भाजपा नेताओ ने संबोधन किया,संबोधन में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को आवास योजना,अवैध शराब,वर्तमान समय में होने वाला पेयजल संकट सहित अन्य विषयो को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा था।
कार्यक्रम में सांसद संतोष पाण्डे ने केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए निर्माण कार्यों एवं पाईप लाईन विस्तार में भारी भर्रासाही का होना सभा में बताया गया था, जिला किसान महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने कहा था की वर्ष 2018 के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए राज्य में शराब बंदी नहीं होने का विरोध किया और कहा की हर गांव में अवैध शराब बिक रहा है जिसकी जानकारी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को है फिर भी खामोश होना बताया गया था।
यह पेयजल संकट मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के 36 पंचायतों में आज भी समस्या बनी हुई है जिसमें देवपुरा भुरभूसी इरीमकसा , दनिया, जोम उदान वही अवैध शराब के मामले में नेवासपुर, सुखरी, हरडंडा, पेंडरवानी, सम्बलपुर,लिमो, गंडई के चौक चौराहों सहित गली मोहल्लों में एवं ढाबा नर्मदा चकनार ,सहित अन्य गांव में अवैध शराब बिक्री जोरों पर है वही आवास योजना से वंचित परिवारों जरूरतमंदों के आवास के लिए ब्लाक जिला एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन किया जा चुका है।
खम्हन ताम्रकार जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री ने कहा कि विगत दिन विशाल धरना प्रदर्शन करके क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब, पेय जल, व्यवस्था सहित अन्य विषयो पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम/तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है साथ ही अवैध शराब आज क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा है अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो जल्द ही रणनीति तैयार करके आने वाले दिनों में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
राजेश मडावे एसडीओ पीएचई छूईखदान का कहना है की कुछ कुछ गांव में समस्या बनी हुई है,वह भी ठेकेदार को समय पर भुगतान न होने कुछ ठेकेदार बाहर से है इसलिए विलंब हुआ है, कई जगह टंकी बनी हुई है,उसे सोलर से कनेक्ट करना बाकी है कई जगह टंकी नहीं बन पाया है, इस संबंध में ठेकेदार को निर्देशित किया जा चुका है जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी समस्या नहीं होगी।
अनिल शर्मा थाना प्रभारी गंडई का कहना है कि पुलिस को अवैध शराब बिक्री की जहां जहां से सूचना मिल रही है नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है लगभग एक माह में देखा जाए तो लगभग 15 से अधिक कार्यवाही आबकारी एक्ट के तहत की गई है, अवैध शराब बिक्री मामले में आबकारी विभाग को गंडई पुलिस पत्र व्यवहार किया है।