छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // क्षेत्र के घोटिया चौक के पास बाइक सवार भैंसातरा निवासी 23 वर्षीय विवेक पिता मोजी राम को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने रौंद दिया। ट्रक की ठोकर से बाइक चालक युवक ट्रक के पहिया के नीचे आ गया। चालक उसे करीब 6 मीटर तक घिसटता रहा। मृतक युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था।
डेढ़ किमी दूर बढ़ईटोला के पास पकड़ाया
घटना में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक ट्रक के बोनट में फंस गई। बोनट के नीचे फंसे बाइक को ट्रक डेढ़ किलोमीटर घसीटते हुए बढ़ईटोला डोंगरगढ़ चौक के पास पहुंच गया। लोगों को दुर्घटना के बारे में पता चला और पुलिस को जानकारी होते ही घेराबंदी कर ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ट्रक में फंस गई थी बाइक
वहीं बाइक ट्रक में भी फंस रही। आरोपी ट्रक चालक फरार होने के फिराक में बाइक को करीब डेढ़ किलो मीटर तक घसिटता रहा। पुलिस ने बताया कि युवक अपनी बहन को छोड़ने चांदगढ़ी गांव गया था। घर लौटते समय ग्राम घोठिया चौक के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार विवेक वर्मा को रौंद दिया।