Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

उप जोन स्तरीय अनेकों खेल का हुआ आयोजन, 30 स्कुल के बच्चे हुए शामिल

उप जोन स्तरीय अनेकों खेल का हुआ आयोजन, 30 स्कुल के बच्चे हुए शामिल
खबर शेयर करें..

उप जोन स्तरीय अनेकों खेल का हुआ आयोजन, 30 स्कुल के बच्चे हुए शामिल

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम ढाबा के स्कूल प्रांगण में विगत दिन 20 एवं 21 नवंबर को उप जोन स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। जिसमे 05 संकुल जिसमे ढाबा,लिमो, पेंडरवानी,और गंडई संकुल क्रमांक 01 एवं 02 शामिल हुए।

विज्ञापन..

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल रहे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में हाईस्कूल ढाबा के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बोधराज देवांगन ,पूर्व अध्यक्ष टीकेंद्र धुर्वे, जिला भाजपा मंत्री टूम्मन साहू, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र पटेल, लेखन वर्मा, उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बैंगलाल वर्मा ने किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उप जोन में विजेता खिलाड़ी अब खेलेंगे जोन में, उसके बाद जिला के लिए होंगे सलेक्ट

इस उप जोन कार्यक्रम में मिडिल स्कुल के बच्चो के लिए 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर, 600 मीटर दौड़, जिसमे बालक बालिका अ एवं ब वर्ग शामिल रहे।

इसी प्रकार माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए गोला फेक, तवा फेक, लंबी कूद, बालक बालिका अ एवं ब वर्ग शामिल हुए। इसी प्रकार सामूहिक खेल में रिलेरेस ,कबड्डी, खो खो ,के साथ ही 80 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़, सुई धागा दौड़, खुर्शी दौड़ ,गोली चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, लंबी कूद, आलू दौड़ का भी आयोजन किया गया था।

विजेता और उप विजेता को किया पुरुस्कृत..

उप जोन स्तरीय अनेकों खेल का हुआ आयोजन, 30 स्कुल के बच्चे हुए शामिल
पुरस्कार प्राप्त करते हुए बच्चे..

जिसमे प्राथमिक विभाग बालक कबड्डी प्रथम – संकुल पेंडरवानी, द्वितीय ढाबा , बालिका कबड्डी प्राथमिक विभाग बालक खो-खो प्रथम संबलपुर ( पेंडरवानी) द्वितीय खौड़ा (ढाबा) बालिका खो-खो प्रथम – संबलपुर (पेंडरवानी) द्वितीय – खौड़ा (ढाबा) उसी प्रकार योगा प्राथमिक बालक एवं बालिका प्राथमिक शाला बसावर (ढाबा) प्रथम स्थान प्राप्त किये।

माध्यमिक विभाग बालक कबड्डी संकुल केन्द्र ढाबा प्रथम, पेडरवानी द्वितीय व बालिका कबड्डी (लिमो) प्रथम, ढाबा द्वितीय उसी प्रकार खो-खो माध्यमिक विभाग बालक एवं बालिका दोनों खौड़ा (ढाबा) प्रथम व पेंडरवानी द्वितीय स्थान पर रहे। योगा माध्यमिक विभाग बालक एवं बालिका संकुल केन्द्र गंडई 1 प्रथम स्थान प्राप्त किये।

कार्यक्रम के अंत में हाईस्कुल के जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष बोधराज देवांगन ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व होता है, खिलाड़ियों को खेल में नाम कमाने के अवसर भी मिलने लगे हैं उन्होंने कहा कि खेलों से भाईचारा बढ़ता है और शरीर स्फूर्ति रहता है ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का यह भरपूर अवसर है। सभी विजेता खिलाड़ी /विद्यार्थियों को आगे जोन स्तर में अपनी अच्छी खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता, स्कूल और गांव का नाम रोशन करने की बात कही है।

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक योगेंद्र कश्यप, मुकेश कश्यप, प्रदीप राजपूत, कौशल राजपूत, किशोर तिवारी, फगुन सिंह खुसरो, नीलम वर्मा, सीताराम पटेल,चंद्रकुमार धनकर, दानीदास मानिकपुरी, तोकराम सिंहा प्रधानपाठक, गौरी शंकर मेश्राम प्रधानपाठक इब्राहिम खान शिक्षक खेमलाल जघेल, कमल राय, हेमराय भारती, टार्जन नेताम ,सरोज जंघेल, महेश वर्मा, देवानंद सोनी, बिना धुर्वे ,सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका साथ ही खिलाड़ी एवं बच्चे उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें