Breaking
Thu. Jan 1st, 2026

राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में नगर के तीन एवं अंचल के एक युवा को मिली सफलता

राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में नगर के तीन एवं अंचल के एक युवा को मिली सफलता
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित विभिन्न श्रेणी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कई श्रेणियो के मुकाबले एसोसिएशन के द्वारा कराए गए थे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन पावर जिम सेक्टर 6 भिलाई जिला दुर्ग के तत्वाधान में गत 9 एवं 10 दिसंबर को आयोजित किया गया था जिसमें नगर के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराकर भाग लिए थे। मास्टर वर्ग में गंडई वार्ड क्रमांक 07 निवासी राकेश निषाद ने गोल्ड मेडल जीता है। राकेश ने 70 किलो चेस्ट 90 किलो स्कॉर्ट 110 बेड लिफ्टिंग वजन उठाकर सफलता प्राप्त किए हैं।

उसी प्रकार हेमंत मेंरावी ग्राम देवपुरा निवासी ने सीनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है इन्होंने चेस्ट में 75 स्कॉर्ट में 90 और बेड लिफ्टिंग 150 किलोग्राम वजन उठाकर सफलता प्राप्त किया। अंकित यादव जूनियर वर्ग ने सिल्वर मेडल जीता है इन्होंने 50 किलो चेस्ट 80 किलो स्कॉर्ट और 100 किलो बेड लिफ्टिंग उठाकर सफलता प्राप्त किए हैं।राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में नगर के तीन एवं अंचल के एक युवा को मिली सफलता

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उसी प्रकार राजू सिंहा पंडरिया वार्ड 04 निवासी ने जूनियर वर्ग में 50 किलो चेस्ट 90 किलो स्कॉर्ट और 110 किलो बेड लिफ्टिंग में वजन उठाकर सफलता प्राप्त किए हैं। इस मौके पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने खुशी व्यक्त करते हुए संगठन का आभार प्रकट किया जो हमेशा उन्हें आगे अपना हुनर दिखाने का मौका देती है उनके आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है सफलता प्राप्त करने पर उनके मित्रगण एवं खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!