Breaking
Sun. Nov 9th, 2025

जनप्रतिनिधियों ने हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा का किया आगाज

जनप्रतिनिधियों ने हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा का किया आगाज Public representatives started our resolve to develop India journey
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// भारत सरकार द्वारा विकसित भारत का सपना और संकल्प को साकार करने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज विकासखण्ड स्तरीय ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर विकासखण्ड छुईखदान के माँ शीतला प्रांगण में 16 दिसंबर को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम नोडल अधिकारी जे एस राजपूत मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोमल जंघेल पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव तथा अध्यक्षता प्रेमनारायण चंद्राकर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा छुईखदान थे। अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रायोजन बताते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।जनप्रतिनिधियों ने हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा का किया आगाज Public representatives started our resolve to develop India journey

कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेन्द्र कुमार डड़सेना स्वास्थ्य विभाग से आर पी गढेवाल जल स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से राजेश मड़ावे कृषि विभाग से चंद्रकुमार उइके महिला विकास विभाग से खेमिन धुर्वे उपस्थित होकर विभाग के विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दिये ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लक्ष्मणपुर में शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम ग्राम भोरमपुर में आयोजित किया गया। जहां पुनः जानकारी के पुनरावृत्ति हुई। भोरमपुर में अपनी कहानी अपनी जुबानी के माध्यम से संजय वर्मा कृतिका पटेल मनकुमार जंघेल के आयुष्मान योजना, मातृवंदन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होकर कैसे महसूस कर रहे हैं। अभिव्यक्ति किए।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad