छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// भारत सरकार द्वारा विकसित भारत का सपना और संकल्प को साकार करने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज विकासखण्ड स्तरीय ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर विकासखण्ड छुईखदान के माँ शीतला प्रांगण में 16 दिसंबर को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम नोडल अधिकारी जे एस राजपूत मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोमल जंघेल पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव तथा अध्यक्षता प्रेमनारायण चंद्राकर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा छुईखदान थे। अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रायोजन बताते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेन्द्र कुमार डड़सेना स्वास्थ्य विभाग से आर पी गढेवाल जल स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से राजेश मड़ावे कृषि विभाग से चंद्रकुमार उइके महिला विकास विभाग से खेमिन धुर्वे उपस्थित होकर विभाग के विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दिये ।
लक्ष्मणपुर में शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम ग्राम भोरमपुर में आयोजित किया गया। जहां पुनः जानकारी के पुनरावृत्ति हुई। भोरमपुर में अपनी कहानी अपनी जुबानी के माध्यम से संजय वर्मा कृतिका पटेल मनकुमार जंघेल के आयुष्मान योजना, मातृवंदन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होकर कैसे महसूस कर रहे हैं। अभिव्यक्ति किए।