छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नाबालिग से शराब तस्करी करा अवैध रूप से बेचने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें सरकारी शराब दुकान का सेल्समैन भी शामिल है। नाबालिक बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले मास्टर माइंड सहित 5 आरोपी हुए गिरफ्तार
एएसपी नेहा पांडे ने बताया कि शराब दुकान में नाबालिग को भेजकर शराब खरीद इकटठा कर इसे बाजार अतरिया इलाके के विभित्र गांवों में अवैध शराब बिक्री के लिए उपयोग किया जाता था। सूचना के बाद पुलिस टीम ने स्कूटी सवार युवक शिवम रजक 21 वर्ष बरेठपारा खैरागढ़ को गिरप्तार कर उसके पास से 100 नग देशी शराब पौवा बरामद किया।
जिले में पहली बार जेजे एक्ट की कार्यवाई
गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपी ने मुकेश विश्वकर्मा और हिरेन्द्र साहू दोनों बाजार अतरिया के साथ मिलकर अवैध शराब बिक्री और परिवहन करना स्वीकार किया। मामले में कड़ाई करने पर आरोपियों ने नाबालिग पर कार्यवाही नहीं होने का फायदा उठाकर एक नाबालिग को झांसे में लेकर रकम देने के लालच में शराब दुकान से बार-बार शराब की खरीदी कर उसे अन्य आरोपी छोटू सारथी उर्फ गोल्डी 31 वर्ष दाउचौरा द्वारा खरीदकर लाने के काम में लगाना बताया। जिसपर पहली बार जिले में बाल न्याय अधिनियम (जेजे एक्ट) की कार्यवाई किया गया है।
जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
नाबालिग सहित आरोपी छोटू से शराब की बार बार खरीदी करवा उसे डंप कर काफी शराब जमा होने पर उसका परिवहन कर बाजार अतरिया में मास्टर माइंड मुकेश विश्वकर्मा और कुकुरमुड़ा में कृष्णापाल के माध्यम से अवैध तरीके से बिक्री करते थे।
पुलिस ने शराब दुकान में बार बार आने वाले नाबालिग को भी शराब बेचने के खिलाफ शराब दुकान के सेल्समैन नीलकमल देशमुख जगन्नाथपूर सांकरा बालोद को जेजे एक्ट में गिरफ्तार किया है। आरोपियों मुकेश विश्वकर्मा, बाजार अतरिया, शिवम रजक बरेठपारा, कृष्णकुमार पाल कुकुरमुड़ा, छोटू उर्फ गोल्डी सारथी दाउचौरा और सेल्समैन नीलकमल देशमुख को गिरप्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी. मोबाइल 18 बल्कलीटर शराब सहित 50 हजार से अधिक का सामान जप्त कर पांचों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा है।