क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है कि 6 महीने पहले लिव इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए 35 टुकड़े कर दिये।.
पुलिस ने दिल्ली में 5 माह पहले 26 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर शव के 35 टुकड़े किए और दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंक दिए।श्रद्धा-आफताब लिव-इन रिलेशन में थे। परिजनों के विरोध पर दोनों दिल्ली के छतरपुर आ गए। श्रद्धा के पिता महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। श्रद्धा का फोन बंद होने पर 8 नवंबर को फ्लैट पर पहुंचे तो ताला मिला। उन्होंने केस दर्ज कराया। पुलिस ने आफताब को हिरासत में लिया। उसने बताया कि श्रद्धा शादी का दबाव डाल रही थी। इस वजह से आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव रखने के लिए खरीदा बड़ा फ्रिज
आफताब ने कबूल किया कि वह रोज रात दो बजे फ्लैट से निकलता था और 18 दिन तक शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंकता रहा। उसने शव रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। घर में बदबू न फैले, इसके लिए अगरबत्ती जलाता था। आफताब शेफ की ट्रेनिंग ले चुका है। वह जानता है कि टुकड़े कैसे किए जाते हैं।.
श्रद्धा के पिता मांगी हत्यारे के लिए मौत की सजा
श्रद्धा डेथ केस | हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। मुझे भरोसा है दिल्ली पुलिस पर और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। श्रद्धा अपने चाचा के करीब थीं, मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थीं: ANI से विकास वॉकर, श्रद्धा के पिता
श्रद्धा डेथ केस | हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। मुझे भरोसा है दिल्ली पुलिस पर और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। श्रद्धा अपने चाचा के करीब थीं, मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थीं: ANI से विकास वॉकर, श्रद्धा के पिता
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022