Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

दुकान पर अंधाधुंध आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई..लकड़ा गैंग ने पर्ची डालकर मांगी 5 करोड़ रंगदारी..

firing
खबर शेयर करें..

नेशनल खबर डेस्क खबर 24×7 दिल्ली // इन दिनों बदमाशों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले तेजी से सामने आए रहे हैं। सोमवार को ऐसी ही वारदात को नांगलोई और उत्तर बाहरी दिल्ली के अलीपुर में अंजाम दिया गया। नांगलोई इलाके में अज्ञात बदमाशों ने प्लाईवुड की दुकान पर अंधाधुंध आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाकर एक पर्ची छोड़ी है। firing Delhi Crime News

प्लाईवुड की दुकान पर हुई इस फायरिंग में इस बार भी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक बदमाश मौके पर एक पर्ची छोड़कर गए हैं। जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। बदमाशों द्वारा छोड़ी गई इस पर्ची पर गैंगस्टर अंकेश लकड़ा का नाम लिखा है। कुछ दिन पहले भी नांगलोई इलाके में मिठाई की दुकान पर हवाई फायरिंग की गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में दो शूटर्स हरिओम और जतिन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों शूटर्स को रंगदारी के लिए तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा ने आदेश दिया था। Delhi Crime News

विज्ञापन..

अलीपुर में भी फायरिंग

नांगलोई जैसी ही घटना उत्तर बाहरी दिल्ली के अलीपुर में भी सामने आई है। यहां भी अज्ञात बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की है। पूरा मामला अलीपुर के बूढ़पुर का है। जहां प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई है। इस घटना को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

More than half a dozen bullets were fired indiscriminately at the shop.. Lakra gang put a slip and demanded 5 crores as extortion..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें