Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

सड़क निर्माण करा रही कंपनी के टैंकरों को नक्सलियों ने टैंकर मे लगाई आग..ग्रामीणों को देख भागे

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कांकेर // नक्सलियों द्वारा जिले में लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गुरुवार रात दुर्गूकोंदल थानांतर्गत ग्राम मेड़ो में नक्सलियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी। अन्य वाहन भी वहां खड़े थे लेकिन उसमें आग लगाने में कामयाब नहीं हो सके।.

विज्ञापन..

सभी वाहन सड़क निर्माण कार्य में लगे हैं और मेड़ो में बस्ती में खड़ी की गई है। जब टायरों में विस्फोट हुआ तो ग्रामीण सहम गए। कुछ देर बाद बाहर निकले तो वहां ट्रक के पहिए जल रहे थे। ग्रामीणों की आहट पाकर नक्सली वहां से चले गए, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हो पाया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

    इसे भी पढे:  इलेवन केवी करंट से झुलसे मजदूर की जानकारी क्यों छुपाया डॉक्टर ने ? जाने…

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

नक्सलियों ने रात्रि करीब 10 बजे ग्राम मेड़ो में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन आग लगाते ही टैंकर का टायर फटने से लोग घरों से बाहर निकल आए। आम लोगों आहट पाते ही नक्सली भाग गए।

दुर्गूकोंदल विकासखंड के गांव मेड़ो से लाटमरका तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण एजेंसी बाफना कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को थाने से पांच किमी दूर मेड़ो में रात में रखा जाता है।

गौरतलब हो कि गुरुवार, 24 नवंबर की रात 10 बजे नक्सली मेड़ो पहुंचे। लेकिन यहां सभी गाड़ियां बिजली की रोशनी में खड़ी थीं और आसपास ही घर भी थे। नक्सलियों ने सबसे पहले वहां खड़ी टैंकर के टायरों में आग लगा दी।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!