Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

रिश्वत मांगने के आरोप में सीजीएसटी के दो अफसर गिरफ्तार

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 अहमदाबाद// एजेंसी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर ( CGST ) के दो अधिकारियों को गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में कथित तौर पर ₹75,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

विभागीय अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी ने सीजीएसटी के एक अधीक्षक और सहायक आयुक्त को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत में पेश करने के बाद सोमवार तक पुलिस हिरासत में लिया गया है।

विज्ञापन..

आरोप है कि शिकायतकर्ता से आरोपी ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत मोडासा से वापी (दोनों गुजरात में) तक माल के परिवहन के लिए कथित रूप से 75,000 रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने अपने अधिकार क्षेत्र में माल की नियमित आवाजाही के लिए प्रति माह 1.5 लाख रुपये देने की मांग की थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सीबीआई ने जाल बिछाया और अधीक्षक को शिकायतकर्ता से 75,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कार्यवाही के दौरान, अनुचित लाभ की मांग करने और रुपये लेने में सहायक आयुक्त, सीजीएसटी, अंकलेश्वर की भूमिका कथित रूप से पाई गई और उन्हें भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के परिसर की तलाशी ली गई। अधीक्षक के परिसर से करीब 1.97 लाख रुपये बरामद किए गए।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स