Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

इन्कम का झांसा दे लोगों से करते थे ठगी..1 महिला सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इन्कम का झांसा दे लोगों से करते थे ठगी..1 महिला सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // ज्यादा इन्कम का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 महिला सहित 5 आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि लोगो से 10 हजार, 30 हजार, 47 हजार रूपये जमा करवाकर धोखाधड़ी करते थे।

विज्ञापन..

सोशल मीडिया मे विज्ञापन फिर धोखा 

मिली जानकारी अनुसार 25 जनवरी को प्रार्थी सुभाष सारथी निवासी लखोली नाका ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दो महीन से राईज विजर फैशन कंपनी में जुड़ा था। इंस्टाग्राम में राईज विजर फैशन कंपनी का विज्ञापन देखा था जिसमें कंपनी में आकर 04 दिन का ट्रेनिंग करो फिर अच्छा इनकम पाओं लिखा था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पैसे जमा कर बनाया सदस्य फिर किया ये..

तब यह उस कंपनी के पता डोंगरगांव रोड राजनांदगांव में जाकर कंपनी के मारक्यूस यामिनी सहारे से पूछा तो बतायी कि आप 10 हजार, 30 हजार, 47 हजार जमा कराकर सदस्य बनाओंगे तो आप को प्रत्येक सदस्य के पीछे क्रमषः 19 प्रतिशत, 25 प्रतिशत, 28 प्रतिशत का लाभ मिलेगा बतायी। उस समय कंपनी में नीरज पोखरिया, आकाश गावंडे, विशाल ढोने, यामिनी सहारे एवं प्रदीप गिरी मौजूद थे।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

सभी ने अपने को कंपनी के सिनियर कर्मचारी बताया कहा 04 दिन हमारे अंडर में ट्रेनिंग करो सब समझ में जायेगा। बोले तब यह इस कंपनी से जुड़ा और 10 हजार रूपये की सदस्यता शुल्क कंपनी में जमा करवाकर 9500 रूपये के कपडे़ ऑनलाईन बुक करवाये थे जो 17-18 दिन बाद मिलने पर देखा तो घटिया क्वालिटी का था।

वहीं सामान वापस कर अपने पैसा को मांगा तो लेट हो गये हो अब न कपड़ा वापस होगा न ही पैसे वापस होगे बोले तब इसने गूगल में राईज विजर फैशन प्रायवेट लिमिटेड साईट को खोलकर देखा तो कंपनी के सर्टिफिकेट में किसी प्रकार का पैसा जमा करने या व्यापार करने का अधिकार नहीं है लिखा था, तब इसे ठगे जाने का एहसास हुआ और कंपनी के अन्य सदस्यो से बातचीत करने पर गुलषन यादव से 30 हजार रूपयें एवं दिव्यांगना मोहतुरे से 47 हजार रूपये जमा कराकर घटिया क्वालिटी के कपड़े देकर कुल 87000 रूपये का ठगी किये है।

इन्कम का झांसा दे लोगों से करते थे ठगी..1 महिला सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था, धोखाधड़ी के अपराधो को संवेदनशीलता से लेते एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगणो की पतासाजी किया गया।

ये आरोपी गिरफ्तार..

मामले पर आरोपी 01. नीरज पोखरिया पिता त्रिलोचन पोखरिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम ककनई थाना चल्थी जिला चंपावत (उत्तराखंड) 02. आकाश गावंडे पिता सुरेश राव गावडे उम्र 25 साल साकिन थाना चिचोली जिला अमरावती महाराष्ट्र 03. विशाल ढोने पिता पुरूषोत्तम ढोने उम्र 23 साल साकिन टेकरी शिंदवाही थाना शिंदवाही जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र 04. यामिनी सहारे पिता चंद्रपाल सहारे उम्र 23 साल थाना देवरी जिला गोंदिया महाराष्ट्र 05. प्रदीप गिरी पिता स्व0 रूपनाथ गिरी उम्र 29 साल साकिन करही थाना बनियापुर जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार किया गया।

जिसके बाद आरोपियों के विरूध्द धोखाधड़ी का अपराध पाये जाने से गिरप्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, सउनि इब्राहिम खान, आरक्षक सुनील उपाध्याय की सराहनीय योगदान रहा।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!