टीवी धारावाहिक शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) ईशान की भूमिका निभाने वाले एक्टर शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक खतरनाक वीडियो शेयर किया है। जिससे देखने के बाद उनके फैंस के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो एक भारी-भरकम अजगर (Python) का है। जो शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर पकड़ा गया। शक्ति अरोड़ा ने यह भी बताया कि सांप पकड़ने वाले ने बताया कि अजगर ने 150 अंडे भी दिए हैं। Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पकड़ने वाले ने एक खतरनाक अजगर की पूंछ को पकड़े हुए है जबकि अजगर जमीन पर रेंग रहा है। शक्ति ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,
“इस ब्यूटी को आज हमारे सेट पर देखा और सांप पकड़ने वाले ने कहा कि उसने कम से कम 150 अंडे दिए हैं और चिंता न करें उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है।” उनके इस वीडियो को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी लाइक करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
View this post on Instagram
शक्ति अरोड़ा के इस वीडियो को अब तक 19 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में हाल ही में लीप आया है। जिसके बाद शो की कहानी शक्ति अरोड़ा, सुमित सिंह और भाविका शर्मा के इर्द-गिर्द घूम रही है। शो का प्रीमियर हर दिन, रात 8:00 बजे स्टार प्लस पर होता है। शक्ति अरोड़ा ‘कुंडली भाग्य’ और ‘पवित्र रिश्ता’ में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।