Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

रोजगार के अवसर: इन जिलों में निकली भर्ती जल्द करें आवेदन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 10 जुलाई को सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा सिक्युरिटी गार्ड, सहायक/सिक्युरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, मार्केटिंग और जनसम्पर्क अधिकारी के कुल 212 पदों पर भर्तीयां की जाएगी। रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं और स्नातक हो, वे प्लेसमेंट कैम्प की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवेदकों को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।

जांजगीर-चांपा। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में वर्तमान दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित सदस्य, आवेदक को भृत्य के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जानी है। भर्ती से संबंधित दावा आपत्ति 13 जुलाई 2023 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में आमंत्रित किया गया है।

विज्ञापन..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व जीवन लाल खुसरो, सहा. शिक्षक (एल.बी.). शा.प्रा.शा. जूनाडीह, बलौदा के पुत्र रंजित सिंह का अनुकंपा नियुक्ति किया जाना है। अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में किसी को आपत्ति हो तो 13 जुलाई 2023 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के बाद दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जावेगा।

बीजापुर। निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। जिसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर द्वारा 11 जुलाई दिन मंगवार को प्रातः 11 बजे से 3ः30 बजे तक प्लसमेंट कैम्प में निजी संस्थान श्री सुरक्षा हास्पिटल बीजापुर में स्टाफ नर्स महिला एवं पुरूष, फार्मासिस्ट तथा एक्सरे तकनीशियन के पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, आधार प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकेंगे। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। वहीं बीजापुर जिले के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर सर्च कर या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) के टेलीग्राम लिंक https://t.me/employlment_office_bijapur_cg में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु नियोजक मोबाइल नम्बर 8527392458 में संपर्क कर सकते हैं।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें