Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

छत्तीसगढ़ बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग..जशपुर से लेकर कांकेर तक 4 फिल्में और वेब सीरीज फिल्माएंगे..दुर्ग-भिलाई, खैरागढ़ व कवर्धा के लोकेशन्स में फिल्माई जाएगी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ अब हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को शूटिंग के लिए एक अच्छा लोकेशन बन गया है। बीते कुछ समय में अलग-अलग फिल्मों व चर्चित वेब सीरीज की शूटिंग के बाद एक बार फिर नवंबर और दिसंबर मे छत्तीसगढ़ की वादियों को बॉलीवुड कलाकार शूटिंग के लिए पहुंच रहे है।.

नवंबर और दिसंबर में प्रदेश के उत्तरी हिस्से जशपुर से लेकर दक्षिण में कांकेर तक स्वरा भास्कर से लेकर राजपाल यादव, उषा जाधव, जूही परमार जैसे मशहूर सीने सितारे अपने फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग करते नजर आएंगे।

विज्ञापन..

इस नवंबर व दिसंबर महीने में 2 फिल्मों व 2 बेब सीरीज की शूटिंग शुरू होगी। इसके अलावा एक फिल्म के लिए कहानी के मुताबिक लोकेशन देखने प्रोडक्शन की टीम भी आएगी। छत्तीसगढ़ योजना आयोग के सदस्य गौरव द्विवेदी खबर मे बताया कि जहां नवंबर में आकाश आदित्य के निर्देशन में फिल्म शबरी के मोहन व तारिक खान निर्देशित वेब सीरीज एनाक के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग होगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

दिसंबर में स्वरा भास्कर अभिनीत वेब सीरीज मिसेज फलानी व उषा जाधव अभिनित फिल्म मुनुरेन की शूटिंग होगी। इसके अलावा नवंबर में ही रायपुर में जितेंद्र कुमार अभिनीत कंटेंट इंजीनियर्स फिल्म के लिए लोकेशन तय करने टीम आएगी।

फिल्म : शबरी का मोहन
कलाकार : जूही परमार, राजपाल यादव, आदित्य लखिया, सोहेला कपूर निर्देशक आकाश आदित्य
शूटिंग : 16 नवंबर से खैरागढ़, कांकेर व कवर्धा में
वेब सीरीज : मिसेज फलानी
कलाकार : स्वरा भास्कर (9 किरदारों में नजर आएंगी ) निर्देशक मनीष किशोर
शूटिंग : दिसंबर में रायपुर व आसपास के लोकेशन में।
फिल्म : मुनुरेन

कलाकार : उषा जाधव (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता) मुख्य भूमिका में निर्देशक अविनाश दास (फिल्म अनारकली ऑफ आरा के निर्देशक)

शूटिंग : दिसंबर से फिल्म की शूटिंग जशपुर में

वेब सीरीज : एनार्की (दूसरा शेड्यूल)

कलाकार : तिग्मांशु धुलिया व पीयूष मिश्रा के साथ अनिता हंसानंदानी, जाकिर हुसैन आदि । निर्देशक तारिक खान

शूटिंग : 17 नवंबर से रायपुर में शुरू होगी। दुर्ग, भिलाई व खैरागढ़ में भी शूटिंग होगी।

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी