Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2022: कलाई में चोट के बावजूद भारत की मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक

mirabai chanu 2022-12-08 खबर 24x7
खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7  बोगोटा // स्टार भारतीय भारो त्तोलक मीराबाई चानू कलाई में चोट के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं, लेकिन इसके बावजूद यहां विश्व चैंपियनशिप में कुल 200 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीतने में सफल रहीं। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने मंगलवार रात 49 किग्रा वर्ग में मुकाबला करते हुए स्नैच में 87 किग्रा, जबकि क्लीन एवं जर्क में 113 किग्रा वजन उठाया। चीन की जियांग हुइहुआ ने कुल 206 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

विज्ञापन..

मिली कड़ी टक्कर: राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उतरीं चानू ने स्नैच में 84 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की। उन्होंने दूसरे प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाया लेकिन यह वैध नहीं माना गया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में सफलतापूर्वक 87 किग्रा वजन उठाया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बता दें कि सितंबर में ट्रेनिंग के दौरान मीराबाई चानू की कलाई में चोट लग गई थी। चोट के बावज़ूद उन्होंने अगले महीने आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया था।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
      इसे भी पढ़ें: एसबीआई एटीएम में सेंधमारी..व्यस्तम मार्ग..मुंह पर स्कार्फ..बड़े आकार का काला बैग..कैमरों को मोड़कर वायर काट मशीन को तोड़ने का प्रयास

चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा (93 किग्रा + 113 किग्रा) के कुल भार के साथ अपना तीसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टोक्यो 2020 ओलंपिक चैंपियन चीन की होउ झिहुआ ने 198 किग्रा (89 किग्रा + 109 किग्रा) के कुल भार के साथ कांस्य पदक जीता।

टोक्यो 2020 ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने स्नैच में 85 किग्रा भार उठाकर शुरुआत की। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 87 किग्रा का भार उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में 87 किग्रा के भार को नहीं उठा पाईं। इस प्रयास के कारण उन्हें स्नैच लीडरबोर्ड पर 11-महिला खिलाड़ियों में पांचवां स्थान दिया गया।

      इसे भी पढ़ें: बैंक का अधिकारी बन ऑनलाइन ठगी झारखंड राज्य गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार..

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप 2022: कलाई में चोट के बावजूद भारत की मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!