Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश वनडे सीरीज में नहीं दिखेंगे 8 खिलाडी

खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// टीम इंडिया (Team India) अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) रविवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हाे गया. मेजबान कीवी टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली भारतीय टीम 30 नवंबर को अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में उसका लक्ष्य यह मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करने पर रहेगी. इसके बाद टीम को बांग्लादेश दौरे पर (IND vs BAN) जाना है. वहां भी 3 वनडे मैच होने हैं. लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर गए 8 खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज में नहीं दिखेंगे. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं.

विज्ञापन..

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बांग्लादेश दौरे के लिए 2 युवा क्रिकेटरों रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. दोनों ने घरेलू टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर यहां ऋषभ पंत के साथ ईशान किशन दिखेंगे. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन दौरे से इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. बतौर स्पिनर शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. वनडे सीरीज के मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है...

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.


news18


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश