Breaking
Sun. Dec 8th, 2024
गर्म कपड़ों को सुरक्षित रखने के कारगर तरीके...
खबर शेयर करें..

गर्म कपड़ों को सुरक्षित रखने के कारगर तरीके…

खबर काम की खबर 24×7 // सर्दी आने लागि है ऐसे मे साल भर से बंद पड़े गर्म कपड़े, कंबल और रजाई निकलने लगे है लेकिन रखे – रखे इन गरम कपड़ों में अजीब-सी गंध आने लगती है। इस साल तो बारश भी खूब हुई है। अगर आपने इन्हें बिना धोए बंद कर दिया था, तो अब इन्हें गंधमुक्त करने तथा बैक्टीरिया व फंगस को दूर कर, साफ़ करने के लिए अपनाएं कुछ कारगर तरीके आजमायें । 

विज्ञापन..

आजमायें ये तरीके..Warm Clothes Safe 

धूप में सुखाएं गर्म कपड़े

.कंबल और रजाई को धूप दिखाना सबसे आसान और प्राकृतिक तरीक़ा है। सूर्य की किरणों में मौजूद यूवी किरणें बैक्टीरिया और फंगस को नष्ट करती हैं। गर्म कपड़े, कंबल और रजाई को दो-तीन दिन धूप में सुखाने से इनमें जीवाणु और नमी नहीं रह पाती, जो फफूंदी लगने को भी रोकती है।

गर्म पानी से धोएं

.गर्म पानी जीवाणुओं को मारने में सहायक होता है। अगर आप कपड़े या कंबल-रजाई को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं, तो इन्हें 60°C या उससे अधिक तापमान पर धोएं। इससे कपड़े की सफ़ाई गहरी होती है और जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। ध्यान रहे कि सभी कपड़े गर्म पानी में नहीं धोए जाते हैं, इसलिए उस पर मौजूद लेबल अवश्य पढ़ें।

एंटी-बैक्टीरियल डिटर्जेंट

.गर्म कपड़ों में एंटी-बैक्टीरियल डिटर्जेंट का उपयोग करना जरूरी है। यह ख़ास डिटर्जेंट जीवाणुओं और अन्य सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने के लिए तैयार किया जाता है। इसका उपयोग करते समय लेबल के निर्देशों का पालन करें।

 सिरके-बेकिंग सोडा का उपयोग

.सिरका और बेकिंग सोडा दोनों ही प्राकृतिक कीटाणुनाशक हैं। एक कप सिरके को वॉशिंग मशीन में डालकर कपड़ों को धोएं, जिससे जीवाणु और गंध दोनों ही खत्म हो जाएंगे। बेकिंग सोडा भी समान तरीके से प्रयोग किया जा सकता है। इससे फंगस दूर होने के साथ कपड़े में ताजगी भी आएगी।

एसेंशियल ऑयल्स देंगे ताजगी

.टी ट्री और लैवेंडर तेल जैसे एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाले एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग भी कपड़ों को जीवाणु-मुक्त और ताजगीपूर्ण बनाने में सहायक हैं। कपड़ों को धोते समय तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाएं। इससे कपड़ों को ताजगी मिलेगी, वे महकते रहेंगे और लंबे समय तक सुरक्षित भी बने रहेंगे।

स्टीम आयरन का इस्तेमाल

.कपड़ों पर भाप डालने से उनमें मौजूद जीवाणु मर जाते हैं और कपड़े स्वच्छ व ताजगीपूर्ण हो जाते हैं। विशेष रूप से भारी-भरकम रजाई और कंबल के लिए स्टीमिंग एक अत्यंत प्रभावी और सुरक्षित विकल्प है, जो उन्हें बेहतर बनाए रखता है।

Effective ways to keep warm clothes safe… गर्म कपड़ों को सुरक्षित रखने के कारगर तरीके...

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Warm Clothes Safe




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें