मध्यप्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 भोपाल: ड्राइवर को औकात दिखाने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल पर कार्रवाई कर उनका ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा कर उप सचिव बनाया है। सीएम मोहन यादव ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि हमारी सरकार में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने माफी मांग ली थी। इसके बावजूद सरकार ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
क्या है मामला..
मंगलवार को शाजापुर कलेक्टर हड़ताली ड्राइवर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर ने कुछ सवाल कर दिया था। इसके बाद कलेक्टर किशोर कन्याल आपा खो बैठे थे। उन्होंने ड्राइवर को कह दिया था कि तुम्हारी औकात क्या है। इस पर ड्राइवर ने कहा था कि हम अपनी औकात की लड़ाई ही लड़ रहे हैं। वीडियो आने के बाद कलेक्टर की फजीहत हो रही थी। इसके बाद उन्होंने माफी माफी मांग ली थी। अब सरकार ने उन्हें पद से हटा दिया है।
शाजापुर में से हटाया.. सुश्री ऋतू बाफना को बनाया कलेक्टर शाजापुर
शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अधिकारी द्वारा अपशब्दों का उपयोग करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को स्थानांतरित कर सुश्री ऋजु बाफना को अब शाजापुर जिला कलेक्टर पदस्थ किया है।
⭕⭕
सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए : डॉ. मोहन यादव
शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स से जुड़ी घटना में कलेक्टर को पद से हटाया गया है। यह सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए।
https://x.com/CMMadhyaPradesh/status/1742441369975574953?t=NOdL7aI0wt-f1EXxShGU8Q&s=09
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1742448718618706398?t=oALZDLbzW–96k0xZ–CKw&s=19
State government takes major action against the collector who shows status to the driver