Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

स्नैक बाइट में झाड फूँक..गवानी पड़ी जान..पास के अस्पताल को छोड़ पहुंचे खैरागढ़ अस्पताल

स्नैक बाइट में झाड फूँक..गवानी पड़ी जान..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // सिविल अस्पताल में स्नैक बाइट का मामला सामने आया है।स्नैक बाइट में झाड फूँक..गवानी पड़ी जान..

मिली जानकारी अनुसार बेमेतरा जिला साजा थाना क्षेत्र के कुंवरतला निवासी प्रदीप कुमार पारधी तेज बारिश होने पर घर में सो रहा था जहाँ सांप ने 2 बार काटा हालत गंभीर होने पर परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल ना ले जाकर किसी झाड फूँक वाले के चक्कर में पड़ गए और जान गवानी पड़ी।

विज्ञापन..

जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां पीएम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक के पिता ने बताया की सांप काटने पर झाड फूँक के लिए लाये थे जहां से इलाज नहीं हो पाने पर खैरागढ़ सिविल अस्पताल पास होने पर यहाँ लाये है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

बेमेतरा जिले में अस्पताल छोड़ खैरागढ़ सिविल अस्पताल में ले आये 

मामला बेमेतरा के साजा थाना क्षेत्र का है लेकिन झाड फूँक से जहर निकलने के दावा करने वाले बैगा गुनिया के पास जाने खैरागढ़ के करीब मरीज को लेकर आये और झाड फूँक से मरीज और गंभीर स्थिति में आ गया तो बैगा ने अस्पताल ले जाने कहा और खैरागढ़ करीब होने के कारण सिविल अस्पताल ले आये जहा मरीज ने दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल में पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया वही खैरागढ़ पुलिस में 0 में मर्ग कायमी कर साजा थाने के सुपुर्द कर दिया है। 

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!