छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में दुर्ग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर ने कुलपति का प्रभार ग्रहण किया। वही राज्यपाल द्वारा श्रीमती ममता चंद्राकर को कुलपति पद से हटाए जाने के बाद संगीतनगरी में जमकर आतिशबाजी की गई।

लगातार विवादों से घिरी रहीं इंदिरा कला संगीत विवि की कुलपति मोक्षदा ममता चंद्राकर को आखिरकार शुक्रवार दोपहर को हटाने के आदेश जारी हो गए। राजभवन से जारी आदेश में सीधे तौर पर ममता चंद्राकर को कुलपति पद से हटाए जाने के लिखित आदेश जारी किए गए और दुर्ग संभागयुक्त सत्यनारायण राठौर को एडिशनल दायित्व दिया गया है।


यह खबर जैसे ही खैरागढ़ नगर फैली अम्बेडकर चौक विश्वविद्यालय गेट के सामने बाजे- गाजे के साथ जमकर पटाखे फोड़े गए। दरअसल सेवानिवृत शिक्षक बिहारी राम यादव ने कुलपति ममता चंद्राकर की चार बार राजभवन में शिकायत किया लेकिन पद से नहीं हटाने पर पिछले पख़वाड़े भर से पंडाल लगा आंदोलन शुरू कर दिया था।
