Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

बाल पकड़कर घसीटते हुए युवती का अपहरण करने का प्रयास..घटना CCTV में हुई कैद

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर। बिलासपुर में महिला के अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े आरोपी अधिवक्ता के ऑफिस से एक महिला का अपहरण करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने उसे युवक के चंगुल से छुड़ा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया है।

मामला जिले के सरकंडा थाने क्षेत्र का है। दरअसल यहां एक युवक दिनदहाड़े अधिवक्ता के ऑफिस से बाल पकड़कर घसीटते हुए युवती का अपहरण करने का प्रयास कर रहा था, जिसे आस-पास के लोगों ने आरोपी से छुड़ा लिया है। यहां यह आरोपी युवक कार में पहुंचा था और महिला को उसके बाल पकड़कर, अपने साथ ले जा रहा था। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर, वह जांच में जुट गई है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि, आरोपी कार को सरकंडा के मुख्य मार्ग में खड़ा कर, गली के अंदर दफ्तर में गया। वहां अधिवक्ता के ऑफिस में घुस कर शादी-शुदा महिला के अपहरण का प्रयास करने लगा और बाल पकड़कर घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले जाने की कोशिश करने लगा।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस दौरान महिला की चीख सुनकर आस-पास के लोग बाहर निकले। इसके बाद महिला को युवक के चंगुल से छुड़ाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


jsr


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!