छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने रविवार 1 अक्टूबर को खैरागढ़ जिले अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम रामपुर साल्हेवारा में नव निर्मित खाद्य गोदाम सह कार्यालय का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिला पटेल समाज की महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल हुए। ज्ञात हो बीते दिनों नवाज के प्रयासों से ही जिले के पटेल समाज को सीएम के हाथों एक एकड़ भूमि और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायत सामाजिक भवन के लिए मिली थी।
अपने दौरे कार्यक्रम के तहत रविवार को खैरागढ़ विधानसभा के वनांचल ग्राम रामपुर साल्हेवारा पहुंचे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने नवनिर्मित खाद्य गोदाम सह कार्यालय के लोकार्पण के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन पर जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव लगातार विकास के नए आयाम हासिल कर रहा है। इसी कड़ी में 25 लाख 56 हजार की लागत से इस खाद्य गोदाम का सह कार्यालय भी शामिल है।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पटेल समाज अध्यक्ष हंस लाल मुन्ना पटेल, मोतीलाल जंघेल, रामकुमार जंघेल, सुरेश पटेल, सुकृत पटेल,दिनेश पटेल, जिला महिला पटेल अध्यक्ष भागीरथी पांचे, उपाध्यक्ष शकुन पटेल, दिनेश पटेल, रामजी मात्रे, चंद्रभूषण यदु, सुरेंद्र जायसवाल, शेर सिंह मरावी, तौहीद खान, पटेल समाज के वनांचल प्रमुख चमरा लाल पटेल, राजेश मेंरावी, सरपंच महेंद्र यादव एवं पटेल मरार समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।
समाज में दिखा उत्साह
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद बैंक अध्यक्ष नवाज खान खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिला पटेल समाज की महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बैठक के दौरान ही नवाज ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस के भूपेश सरकार लगातार हर समाज को बढ़ाने का काम कर रही है। इसी के तहत सीएम भूपेश बघेल के द्वारा गंडई में 1 एकड़ जमीन 50 लाख रुपए पटेल समाज को भवन बनाने दिया गया था। उन्होंने कहा कि आगे भी समाज की प्रगति के लिए हर संभव मदद प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।