Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

ग्राम ढाबा के स्कूल में चलाया गया स्वच्छता अभियान..लोगों ने किया श्रमदान

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम पंचायत ढाबा में स्वच्छता ही सेवा की थीम पर महात्मा गांधी के जन्मदिन के एक दिन पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि के रूप में 1 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से स्कूल प्रांगण सहित नगर के चौक चौराहो, सांस्कृतिक मंच, कुआ सहित अन्य स्थानो पर स्कूल के स्टाफ जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाई गई,इस दौरान लोगों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश दिया था देश की जनता ने इस पर सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए उत्साह दिखाया, इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान पर लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

विज्ञापन..

यह भी पढ़ें : खबर24×7 का जन सरोकार..जागा प्रशासन..राजधानी रायपुर में अटैच डॉक्टर को अंतत किया गया मूल पदस्थापना में पदस्थ

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

अभियान में जुड़कर लोग साक्षी बने। इस अभियान में सरपंच बैंगलाल वर्मा, पूर्व सरपंच बोधराज देवांगन, शाला विकास समिति अध्यक्ष टीकेंद्र धुर्वे, पूर्व सरपंच हेमंत वर्मा, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मोहन धनकर द्वारिका वर्मा अरुण यादव, बालू धुर्वे, चिंता पटेल, दिनेश्वर वर्मा, पुष्पा वर्मा, खेमिन यादव, सहित शिक्षको में प्राचार्य विजय लाल रजक, मिडिल स्कूल प्रधानपाठक गौरी शंकर मेश्राम, इब्राहिम खान, चित्रलेखा जैन एवं सफाई कर्मी गोकुल वर्मा पूरन वर्मा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!