Breaking
Sun. Dec 8th, 2024
डोंगरगढ़-खैरागढ़-कटघोरा रेल लाइन परियोजना:करी और चार गुना मुआवजे की मांग
खबर शेयर करें..

डोंगरगढ़ कटघोरा रेल परियोजना: नौकरी और चार गुना मुआवजे की मांग..कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  खैरागढ़ // डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन परियोजना (Dongargarh-Khairagarh-Katghora Rail Line Project)  के तहत भूमि अधिग्रहण का मामला गरमाता जा रहा है। प्रभावित किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण से पहले उन्हें कोई उचित सूचना नहीं दी और न ही उनकी सहमति ली गई। किसानों का कहना है कि इस परियोजना से उनकी आजीविका का मुख्य साधन छिन जाएगा और वे बेरोजगार हो जाएंगे। Dongargarh-Khairagarh-Katghora Rail Line Project

विज्ञापन..

किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि यह परियोजना 2017-18 की है और 2016 में सर्व हुए हैं हुआ है तो अभी बहुत सारे किसान कई अपने खेतों में बोर खनन कर लिए हैं और कई किसान अपने खेतों में घर बना लिए हैं और कई किसान जालीदार लगाकर घेरा करवा लिए हैं तो किसानों का यह कहना है कि सर्वप्रथम फिर से नया सर्वे किया जाए और उचित मुआवजा बनाया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए। इस मामले पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल में प्रशासन के नियमानुसार किसान हित में कार्य करने की बात कही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

किसानों की ये है मांगे..

सरकारी नौकरी:   प्रभावित प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रेलवे विभाग में स्थायी नौकरी दी जाए।
मुआवजा :   वृद्ध माता-पिता के जीवनयापन के लिए मौजूदा मुआवजे से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाए।
नया सर्वे:  भूमि अधिग्रहण से पहले प्रभावित भूमि का पुन: सर्वे किया जाए ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
पारदर्शिता: पूरे प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए और किसानों की बात को सुना जाए।
किसानों का विरोध :  किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन तेज कर देंगे और न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी जमीन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Dongargarh-Khairagarh-Katghora Rail Line Project: Demand for 4 times more Compensation




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें