छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी केशर सेन पिता ओमप्रकाश सेन का चयन राष्ट्रीय साधन सह प्रविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एन एम एम एस) योजना के लिए हुआ है।
ज्ञात हो की उक्त छात्रा ने 10 दिसंबर 2023 को छुईखदान ब्लॉक में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में परीक्षा दी थी, जिसका परीक्षा परिणाम 28 जनवरी 2024 को जारी हुआ था, लेकिन चयन सूची 29 मार्च शुक्रवार को जारी हुआ है।

जानकारी अनुसार पूरे के सी जी जिले में 19 बच्चे का चयन हुआ है, जिसमें से कुमारी केशर ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और नगर सहित समाज का नाम रोशन किया है। बता दे कि राज्य के लिए 2246 बच्चों का चयन होना है, चयनित बच्चों को प्रतिमाह ₹1000/रुपए की छात्रवृत्ति कक्षा 9वी से 12वीं तक हर महीने छात्रवृत्ति के रूप में मिलना है।

अभी उक्त छात्रा 8 वीं की परीक्षा शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई में दी है,आगामी शिक्षा सत्र 2024 =25 से उक्त छात्रा को छात्रवृत्ति 1000/रु प्रतिमाह मिलेगी। जानकारी के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से समर्थन देने के उद्देश्य से कार्यान्वित किया गया है।
उक्त चयनित छात्रा की पिता ओमप्रकाश सेन सेलून का व्यवसाय करते हैं। छात्र की इस चयन पर विद्यालय परिवार ने मुंह मीठा करा कर पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया है। इस दौरान प्रधानपाठक यांत्रि पड़वार, संकुल समन्वयक कौशल राजपूत, शिक्षक मांगीलाल यादव, संतोष रजक, कमलेश नेताम, संतोष झारिया, पुनेश्वर देवांगन, सुनीता मरकाम, शाला विकास समिति के पदाधिकारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
