Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं: सार्वजनिक नलों में टोटी नही लगाने से हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी

अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं: सार्वजनिक नलों में टोटी नही लगाने से हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
वार्ड 13 टिकरीपारा छोटे घाट जाने के मार्ग में सार्वजनिक नलों से पानी व्यर्थ बहता हुआ।
खबर शेयर करें..

0 आने वाले दिनों में जल संकट को लेकर जिम्मेदार कौन होगा?

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसके बावजूद हम इसके महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं।

इस भीषण गर्मी में जहा पारा लगभग 40 पहुंच चुकी है। नगर में पेयजल संकट की दस्तक दे दी है। वहीं स्थानीय नगर पंचायत की लापरवाही से नगर के चौक चौराहों और अनेक गली, मोहल्ले में लगे सार्वजनिक नलों से हजारों लीटर पानी हर दिन व्यर्थ बह रहा है।

विज्ञापन..

नहीं लगा है नलों में टोटी 

नगर पंचायत द्वारा इन नलों में टोटियां नहीं लगाई गई है, इससे पेयजल की सप्लाई होते ही नलों से व्यर्थ में पानी बहना आरंभ हो जाता है। वहीं अनेक मुहल्लो में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं जो चिंतनीय विषय है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं: सार्वजनिक नलों में टोटी नही लगाने से हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
वार्ड 13 टिकरीपारा छोटे घाट जाने के मार्ग में सार्वजनिक नलों से पानी व्यर्थ बहता हुआ।

यहां कई ऐसे मोहल्ले है जहां सुबह और शाम जल आपूर्ति के समय पानी टोटियों से गिरता रहता है। जहा टोटिया लगाई गई है वह लीकेज और टूट फूट गई है। इस और भी ध्यान नहीं है। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं: सार्वजनिक नलों में टोटी नही लगाने से हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी

जल संरक्षण को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। प्रदेश सरकार जल संरक्षण की दिशा में काफी काम कर रही है। वहीं नगर पंचायत का पानी को बर्बाद करने वाला यह रवैया सरकार के प्रयास को पलीता लगा रहा है। जागरूकता के अभाव में पानी बर्बाद कर रहे लोगों को अंदाजा ही नहीं है कि वे कितनी बड़ी भूल कर रहे हैं।


शिव ठाकुर प्रभारी जल प्रदाय नगर पंचायत का कहना है की इस संबंध में सीएमओ और अध्यक्ष महोदय से मौखिक निर्देश प्राप्त हुआ है, दो चार दिनों में सार्वजनिक नलों में टोटी लगाने पहल किया जाएगा।


गिरीश साहू सीएमओ गंडई का कहना है की निरीक्षण कर इस ओर नलों में टोटियां लगवाने का काम किया जाएगा, साथ ही टुल्लू पंप चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स