0 आने वाले दिनों में जल संकट को लेकर जिम्मेदार कौन होगा?
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसके बावजूद हम इसके महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं।
इस भीषण गर्मी में जहा पारा लगभग 40 पहुंच चुकी है। नगर में पेयजल संकट की दस्तक दे दी है। वहीं स्थानीय नगर पंचायत की लापरवाही से नगर के चौक चौराहों और अनेक गली, मोहल्ले में लगे सार्वजनिक नलों से हजारों लीटर पानी हर दिन व्यर्थ बह रहा है।

नहीं लगा है नलों में टोटी
नगर पंचायत द्वारा इन नलों में टोटियां नहीं लगाई गई है, इससे पेयजल की सप्लाई होते ही नलों से व्यर्थ में पानी बहना आरंभ हो जाता है। वहीं अनेक मुहल्लो में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं जो चिंतनीय विषय है।

यहां कई ऐसे मोहल्ले है जहां सुबह और शाम जल आपूर्ति के समय पानी टोटियों से गिरता रहता है। जहा टोटिया लगाई गई है वह लीकेज और टूट फूट गई है। इस और भी ध्यान नहीं है।
जल संरक्षण को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। प्रदेश सरकार जल संरक्षण की दिशा में काफी काम कर रही है। वहीं नगर पंचायत का पानी को बर्बाद करने वाला यह रवैया सरकार के प्रयास को पलीता लगा रहा है। जागरूकता के अभाव में पानी बर्बाद कर रहे लोगों को अंदाजा ही नहीं है कि वे कितनी बड़ी भूल कर रहे हैं।
शिव ठाकुर प्रभारी जल प्रदाय नगर पंचायत का कहना है की इस संबंध में सीएमओ और अध्यक्ष महोदय से मौखिक निर्देश प्राप्त हुआ है, दो चार दिनों में सार्वजनिक नलों में टोटी लगाने पहल किया जाएगा।
गिरीश साहू सीएमओ गंडई का कहना है की निरीक्षण कर इस ओर नलों में टोटियां लगवाने का काम किया जाएगा, साथ ही टुल्लू पंप चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
