छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई में 2 अक्टूबर सोमवार दोपहर 2:00 बजे महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई, उसके बाद अध्यक्ष पार्षदों एवं सीएमओ सहित महात्मा गांधी के चित्र पर नागरिकों द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलित कर एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
नगर के वरिष्ठ नागरिकों में विष्णु दत्त तिवारी सेवानिवृत शिक्षक, विष्णु सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त वन विभाग द्वारा बापू के स्वच्छ भारत अभियान के सपना को साकार करने की अपील की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को दिशा निर्देश प्रदान किया गया ,तथा उपस्थित जन समूह को स्वक्षता शपथ भी दिलाई गई।
अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा सफाई विभाग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले, स्वक्षता दीदीयो, एवं समस्त कर्मचारियों को खाने की स्टील खाली, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल भेंट कर, सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों, मीडिया कर्मियों को भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, सीएमओ गिरीश साहू, पार्षद सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकार, नीलम नामदेव, स्वक्षता प्रभारी कमल किशोर नेताम, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन सहित मनी कंचन केंद्र से स्वच्छता सुपरवाइजर राखी खान, संजू देवांगन, गायत्री देवांगन, सलविंदर कौर, सहित समस्त कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।