Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

कांस्य पदक जीतने के बाद गंडई पहुंचते ही हेमंत मरकाम का किया आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत

कांस्य पदक जीतने के बाद गंडई पहुंचते ही हेमंत मरकाम का किया आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई टिकरीपारा वार्ड 11 निवासी कांग्रेसी नेता पार्षद रहे स्व. बिसरू मरकाम के पुत्र हेमंत मरकाम गोवा राज्य में आयोजित वेस्ट इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हेमंत ने 66 सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

उन्होंने कुल 432.5 किलोग्राम एस्कॉर्ट 157.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 95 किलोग्राम , डेडलिफ्ट में 180 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया है। बताया गया की इस स्पर्धा में पांच राज्यों के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कवर्धा में आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनका चयन गोवा राज्य के लिए हुआ था।कांस्य पदक जीतने के बाद गंडई पहुंचते ही हेमंत मरकाम का किया आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत

विज्ञापन..

नगर पंचायत गंडई में हेमंत मरकाम ठेका श्रमिक के तौर पर कार्यरत है। हेमंत का सोमवार 2 अक्टूबर को बस से गंडई मुख्य चौक शाम 6 बजे पहुंचते ही नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, सीएमओ गिरीश साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक कमल किशोर नेताम, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन सहित उनके समर्थकों और जीम के खिलाड़ियों ने मुंहमीठा कराकर हार पहनाकर जोशीला स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस दौरान डीजे की धुन में थिरकते हुए जीम के खिलाड़ियों एवं उनके दोस्तो ने नगर भ्रमण कर उनके निवास स्थान तक ससममान पूर्वक छोड़ा गया।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स