छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई टिकरीपारा वार्ड 11 निवासी कांग्रेसी नेता पार्षद रहे स्व. बिसरू मरकाम के पुत्र हेमंत मरकाम गोवा राज्य में आयोजित वेस्ट इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हेमंत ने 66 सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
उन्होंने कुल 432.5 किलोग्राम एस्कॉर्ट 157.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 95 किलोग्राम , डेडलिफ्ट में 180 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया है। बताया गया की इस स्पर्धा में पांच राज्यों के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कवर्धा में आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनका चयन गोवा राज्य के लिए हुआ था।

नगर पंचायत गंडई में हेमंत मरकाम ठेका श्रमिक के तौर पर कार्यरत है। हेमंत का सोमवार 2 अक्टूबर को बस से गंडई मुख्य चौक शाम 6 बजे पहुंचते ही नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, सीएमओ गिरीश साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक कमल किशोर नेताम, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन सहित उनके समर्थकों और जीम के खिलाड़ियों ने मुंहमीठा कराकर हार पहनाकर जोशीला स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की गई।
इस दौरान डीजे की धुन में थिरकते हुए जीम के खिलाड़ियों एवं उनके दोस्तो ने नगर भ्रमण कर उनके निवास स्थान तक ससममान पूर्वक छोड़ा गया।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
