छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी द्वारा गांधी चौक अंबागढ़ चौकी में गांधी जी को याद कर नमन किया गया साथ ही मद्य निषेध व स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के रामायण मंडली अंजनैय मानस परिवार को आमंत्रित किया गया था एवं भजन के माध्यम से गांधी जी को याद किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या रमेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम व पार्षदो द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया व मद्य निषेध एवं स्वच्छता का शपथ लिया गया तथा स्वच्छता दीदी व स्वच्छता वीरों को
पत्र देकर सम्मान किया गया। आंजनेय मानस परिवार के सदस्यों को गमछा व श्री फल से सम्मानित किया गया।
शपथ कार्यक्रम मे पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव संजीव शाह ,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रफीक खान, पार्षद अशोक वर्मा, पार्षद बिशन देवांगन, बिमला कलिहारी, विजय यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप कुमार यदु ,उप अभियंता हरिशंकर वर्मा एवं नगर पंचायत कर्मचारी तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।