छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // शहर सहित आसपास के इलाकों में गौवंश में लगातार बढ़ रहे लम्पी वाइरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लापरवाही बरतनें को लेकर कार्रवाई नहीं होने को लेकर गौ सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पशु चिकित्सा विभाग को कार्यवाही करनें निर्देशित करनें की मांग की है।
सौंपे ज्ञापन में गौ सेवा समिति सदस्यों ने बताया कि खैरागढ़ शहर सहित आसपास के गांवों में लगातार मवेशियों में लंपी वाइरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे है। इसके बाद भी पशु चिकित्सा विभाग मामलें में लापरवाही बरत रहा है। लम्पी वाइरस संक्रामक रोग होने के चलते इस रोग से ग्रसित मवेशियों से अन्य मवेशियों में संक्रमण बढ़ रहा है। लम्पी वाइरस से ग्रसित मवेशियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाना अति आवश्यक है लेकिन पशु चिकित्सा विभाग को गौ पालकों, सेवकों द्वारा लगातार जानकारी दिए जाने के बाद भी विभाग इसमें गंभीरता नही दिखा रहा है।.
गौ सेवकों ने ज्ञापन में कहा कि मामलें में त्वरित कार्रवाई कर पशु चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित करने की मांग की । गौ सेवा समिति सदस्यों ने बताया कि समय पर चिकित्सा उपलब्ध होने से गौवंशों और मवेशियों की रक्षा हो सकेगी।