Breaking
Mon. Mar 17th, 2025
The series of deaths due to alcohol continues..9 people have lost their lives so far..one is serious
खबर शेयर करें..

शराब से मौत का सिलसिला जारी..अब तक 9 की जान गई..एक गंभीर

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर// कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में हुई घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। जहरीली महुआ शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन ने मौतों का कारण जहरीली शराब नहीं, बल्कि फूड पॉइजनिंग, सर्पदंश और कार्डियक अरेस्ट बताया है, लेकिन परिजन इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं।

विज्ञापन..

कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रशासन की टीम ने शनिवार को गांव में सर्वे कर दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनमें से एक की उसी शाम और दूसरे की रविवार सुबह मौत हो गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लोफंदी में शराब पीने के बाद तबीयत खराब होने पर प्रशासन ने शनिवार को बुधराम पटेल और पवन कश्यप को अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार शाम को बुधराम पटेल की मौत हो गई, जबकि पवन कश्यप की रविवार सुबह सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। इसी दौरान देवी पटेल, राजकुमार और लक्ष्मीनारायण का भी इलाज सिम्स में चल रहा था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राजकुमार को रायपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि पवन कश्यप ने गांव में बनी महुआ शराब पी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। वह गांव में ही इलाज करवा रहा था, लेकिन जब शुक्रवार को कई मौतें हुईं, तब प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार हो चुके थे आरोपी, फिर शुरू किया शराब बेचना

जांच में सामने आया है कि घुटकू निवासी बंदे लोनिया लोफंदी में शराब सप्लाई करता था, जिसे कोमल लहरे गांव में बेचता था। पुलिस ने 21 जनवरी को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था। सात दिन बाद वे छूटकर आए, जिससे उनका कारोबार कुछ दिन बंद रहा। बाद में उन्होंने फिर से अवैध शराब बेचना शुरू कर दिया।The series of deaths due to alcohol continues..9 people have lost their lives so far..one is serious

अब तक 161 लोग गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी

पुलिस ने बताया कि जिले में बीते एक महीने में आबकारी अधिनियम के तहत 161 मामलों में कार्रवाई की गई है। इन मामलों में 161 लोगों की गिरफ्तारी हुई और कुल 6,115 लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें 4,085 लीटर महुआ शराब शामिल है। इसके अलावा, एमपी से शराब लाकर बेचने की कोशिश कर रहे चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को पुलिस की टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में छापेमारी की और महुआ शराब बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस का कहना है कि जहरीली शराब के इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

The series of deaths due to alcohol continues..9 people have lost their lives so far..one is serious.. source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स